देश के जाने-पहचाने पत्रकार सुधीर चौधरी अपने प्राइम टाइम शो डीएनए में लगातार किसान आंदोलन का विश्लेषण कर रहे हैं। सुधीर चौधरी कह रहे हैं किसान आंदोलन को खालिस्तानियों ने हाईजैक कर लिया है। इसे लेकर सुधीर चौधरी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी हुए थे। अब इस मामले को लेकर सुधीर चौधरी ने कड़क जवाब दिया है।
एक ट्विटर यूजर ने सुधीर चौधरी के लिए लिखा,’काहे काली पीली खालिस्तानियों से पंगा ले रहे हो भाई,कहीं इंदिरा गांधी की तरह ही ठोक न दें तुम्हें भी।फर्जी किसान आंदोलन।’ इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सुधीर चौधरी ने कहा है,’आपकी सलाह अच्छी है। ख़ालिस्तानी आतंकवादी मुझे पहले भी जान की धमकी देते रहे हैं। उन्हें एक ही भाषा आती है लेकिन ये भाषा हमें समझ में नहीं आती।इसलिए पंगा जारी रहेगा। किसान आतंकी नहीं हो सकता। अलगाववादी किसान आंदोलन का फ़ायदा उठाना चाहते हैं।’
सुधीर चौधरी के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। सुरेश जोशी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’सुधीर जी,आप केवल देशहित में ही बातें और काम करते हो,जो इस देश के सच्चे नागरिक हैं वो सब आपके साथ हैं,आप कोई चिंता ना करें,इस देश में बहुत सारे गद्दार हैं,उनका असली चेहरा सामने लाना चाहिए। जो आप कर रहे हो उसके लिए जय हिंद,जय भारत,जय श्री राम।’
आपकी सलाह अच्छी है।ख़ालिस्तानी आतंकवादी मुझे पहले भी जान की धमकी देते रहे हैं।उन्हें एक ही भाषा आती है लेकिन ये भाषा हमें समझ में नहीं आती।इसलिए पंगा जारी रहेगा।
किसान आतंकी नहीं हो सकता।अलगाववादी किसान आंदोलन का फ़ायदा उठाना चाहते हैं। https://t.co/L3BA9N4dAF— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) December 5, 2020
संजय शाह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’किसान हिंसक नहीं होते यदि कोई भी कानून उनके फायदे का है तो लागू हो यदि कानून में पारदर्शिता की जरूरत है तो बातचीत से आवश्यक संशोधन किया जा सकता है। किन्तु आंदोलन हिंसक न हो। सोशल मीडिया को कुछ लोगों ने अपशब्दों का अड्डा बना दिया है, इसपर कड़े कानून की जरूरत है।’
रचना सिंह सोलंकी ने कहा,’बिल्कुल सही बात कही सर, ये लोग किसान नहीं हैं। ये लोग खालिस्तान के हैं। मासूम किसानों को तो सिर्फ अपनी फसल की चिंता है लेकिन इन आतंकवादियों को देश में दंगे करवाने हैं इसलिए किसानों की आड़ में अपना काम कर रहे हैं। लेकिन ये भूल गए कि ना तो इनसे आप डरते हो ना ही देश की जनता।’ जय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’क्या अपने ही फॉलोवर्स से झूठे ट्वीट करवाकर टीआरपी बटोरने में लगे हुए हो।’