आंध्र प्रदेश के लेजेंडरी एक्टर और नेता एन. टी. रामाराव की ज़िंदगी पर भी बायोपिक का काम शुरु हो चुका है। पिछले दिनों हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में विद्या बालन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है और वे एन. टी. आर. की पत्नी के किरदार में नज़र आएंगी। बिग बजट ये फिल्म करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रही है और इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन, रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि रविकांत, एनटीआर के करीबी दोस्त हैं और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म के कैमरामैन भी रहे हैं।
रविकांत ने कई तेलुगू फिल्मों में बतौर कैमरामैन काम किया है। रविकांत नगाइच उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और एनटीआर और रविकांत की दोस्ती को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चे थे। रवि किशन ने फिल्म में भूमिका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘एनटीआर के बायोपिक में उनके करीबी दोस्त रविकांत नगाइच की भूमिका निभाना एक बड़ी उपलब्धि है और हम भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है।’’ उन्होंने बताया कि इस बायोपिक में सभी कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से हैं।
#biopic on legendary #NTR sir pic.twitter.com/UdrjIOODhA
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 13, 2018
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एन.टी.रामराव के फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते थे। रजनीकांत के अलावा वे दुनिया के उन गिने चुने अभिनेताओं में से हैं, जिन्हें उनके फैंस ‘भगवान’ की तरह मानते है। तेलुगू फिल्म जगत में अपने अद्भुत योगदान के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। वहीं रवि किशन भी भोजपुरी के साथ-साथ अपने साउथ के प्रोजेक्ट्स में भी बिज़ी है। हाल ही में रविकिशन ने रणवीर सिंह को अपने अलग अंदाज़ में बर्थ डे विश किया था तो रणवीर सिंह ने उन्हें शुक्रिया बोलते हुए एक फिल्म में साथ काम करने का न्यौता भी दे दिया था।