Odiyan Malayalam Movie Review and Rating Updates:   साउथ के जाने-माने एक्टर मोहनलाल की फिल्म ‘उड़िया’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैन्स मोहन की फिल्म उड़िया का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। वी ए श्रीकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म उड़िया मलयालम सिनेमा की बड़ी फिल्मों में से एक है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड् बना सकती है। सुपर हीरो फिल्म उड़िया रिलीज से पहले ही 100 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

बीजेपी की हड़ताल के कारण फिल्म ‘उड़िया’ केरल के कुछ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि पहले इसी बात पर संदेह था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो पाएगी क्या फिर नहीं क्योंकि बीजेपी ने पूरे राज्य में हड़ताल की घोषणा की है।

Live Blog

Highlights

    14:42 (IST)14 Dec 2018
    ओपनिंग डे की कमाई

    मोहनलाल की उड़िया ने लोगों को बहुत ज्यादा निराश किया है। लेकिन मोहनलाल की एक्टिंग से दर्शक खासा प्रभावित हुए हैं। लोग ऐसे भी कयास लगा रहे हैं कि मोहनलाल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

    13:26 (IST)14 Dec 2018
    मोहनलाल की हो रही जमकर तारीफ

    उड़िया को लेकर एक दर्शक ने लिखा- फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन बीच में कहानी भटक गई। मोहनलाल का लुक ज्यादा प्रभावित करने वाला नहीं है लेकिन एक्टिंग शानदार है।

    12:58 (IST)14 Dec 2018
    फिल्म कर सकती है इतनी कमाई

    उड़िया को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म सभी भाषाओं में वर्ल्डवाइड करीब 40-45 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म मलयालम सिनेमा की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो सकती है।

    12:25 (IST)14 Dec 2018
    डायरेक्टर की प्रतिक्रिया

    फिल्म के डायरेक्टर वीए श्रीकुमार ने कहा, मुझे इस बात का यकीन नहीं है कि फिल्म शानदार है लेकिन मुझे इस बात का विश्वास है कि फिल्म आपको एंटरटेन करेगी। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने मोहनलाल को उसी अवतार में दिखाया जिसमें आप सब देखना चाहते थे।

    11:57 (IST)14 Dec 2018
    फिल्म पैसा वसूल

    मोहनलाल की फिल्म उड़िया को देखने के बाद फैन्स बेहद खुश हैं। फिल्म को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा- उम्मीद से भी ज्यादा अच्छी। थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर। फिल्म पैसा वसूल है।

    11:25 (IST)14 Dec 2018
    फिल्म के लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं

    मोहनलाल की उड़िया को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली है। फिल्म को कुछ लोग शानदार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म एवरेज है।

    11:12 (IST)14 Dec 2018
    फाइट सीक्वेंस शानदार

    फिल्म उड़िया को लोग पांच में से 2.5 स्टार्स दे रहे है। लोगों का कहना है कि फिल्म का पहला पार्ट एवरेज है और दूसरा ज्यादा खास नहीं। फिल्म की स्क्रिप्ट वीक और डायरेक्शन परेशान कर देने वाला। फिल्म में मोहन लाल के फाइट सीक्वेंस शानदार है।

    11:04 (IST)14 Dec 2018
    फिल्म से निराश हुए लोग

    मोहनलाल की फिल्म उड़िया को इस साल की सबसे बड़ा डिजास्टर बता रहे हैं। एक फैन ने लिखा- फिल्म को लेकर खासा उत्साहित थी। लेकिन फिल्म को देखने के बाद खासा निराशा हुई, मोहनलाल और गाने शानदार गाने हैं।

    10:56 (IST)14 Dec 2018
    दूसरे पार्ट का इंतजार

    फिल्म को लेकर लोगों के रिस्पांस आने शुरू हो गए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- फिल्म का पहला पार्ट पूरा हो गया है। खराब स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन भी अच्छा नहीं है। मोहन लाल शानदार हैं और फिल्म के दूसरे पार्टा का इंतजार है।

    10:48 (IST)14 Dec 2018
    फैन्स हुए क्रेजी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म उड़िया को देखने के लिए मोहनलाल के फैन्स की भीड़ सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर जुटी हुई है। लोग सिनेमाघरों के अंदर से फिल्म के पोस्टर के संग सेल्फी शेयर कर रहे हैं।