दक्षिण फिल्मों के जानें-मानें म्यूजिक कंपोज़र इलैयाराजा के सबसे छोटे बेटे युवान शंकर राजा ने काफी पहले इस्लाम धर्म को अपना लिया था। इस बारे में जब लोगों ने उनसे सवाल किया, तो युवान इस्लाम कुबूलने के पीछे की वजह खुलकर बताते नजर आए। युवान शंकर ने कहा, इस्लाम धर्म में कोई भी किसी से बड़ा छोटा नहीं होता, प्रार्थना करते वक्त हम सब एक बराबर होते हैं और यही बात उन्हें इस धर्म की सबसे ज्यादा पसंद आई। युवान ने इस्लाम में कन्वर्ट होने के बाद अपना नाम अब्दुल खालिक रख लिया है।
दरअसल हाल ही में युवान शंकर उर्फ अब्दुल खालिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत के दौरान उनके सवालों का जवाब देते हुए इस बारे में चर्चा की। कुरान को लेकर पूछे गए सवाल पर युवान उर्फ अब्दुल खालिक ने बताया कि कुरान शरीफ पढ़ने से पहले उनके ज़हन में कई तरह के सवाल हुआ करते थे, लेकिन इसे पढ़ने के बाद उन्हें सभी सवालों के जवाब मिल गए। पवित्र कुरान से मिली शिक्षा ने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का निर्णय किया।
गौरतलब है कि म्यूजिशियन इलैयाराजा के सबसे छोटे बेटे युवान शंकर राजा ने साल 2014 में इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी। इस्लाम धर्म में कन्वर्जन के एक साल बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी। उनकी पत्नी का नाम जाफरून निसार है। इस कपल की शादी के बाद साल 2016 में युवान और उनकी पत्नी जाफरून निसार के घर बेटी का जन्म हुआ।
बता दें अपने पिता की इलैयाराजा की तरह ही युवान शंकर उर्फ अब्दुल खालिक भी एक शानदार म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने अभी तक फिल्मों में बेहतरीन काम की बदौलत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं उनके पिता इलैयराजा का नाम साउथ इंडियन फिल्मों के कुछ बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर्स में गिना जाता है। इलैयराजा ने हाल ही में तमिल फिल्म साइको में म्यूजिक दिया था। इजैयराला का जन्मदिन 2 जून 1943 को हुआ था।

