Sarkar Audio Launch: साउथ के मशहूर एक्टर विजय की बहुचर्चित फिल्म सरकार का ऑडियो लॉन्च हो चुका है। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया था। म्यूजिकल इंवेट का लाइव प्रसारण सन टीवी में किया गया था। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने एआर मुरुगादॉस निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए संगीत दिया है।
इवेंट के दौरान एआर रहमान ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। संगीत एल्बम में पांच गीत – “सिमतांगरण”, “ओरुवीरल पुराची”, “टॉपटकर”, “ओएमजी पोनू” और “हाउस ऑफ सीईओ” शामिल हैं। म्यूजिक एल्बम में सिंगर बांबा, विपिन अनेजा, अपर्णा नारायण, श्रीनिधि, मोहित चौहान, सिड श्रीराम, जोनिता गांधी, नाकू अभ्यंकर और ब्लेज़ ने काम किया है। एक्टर विजय के संग सरकार एआर रहमान की दूसरी फिल्म है।
एक्टर विजय ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”मैं सरकार में मुख्यमंत्री नहीं बना हूं। लेकिन वास्तविक जीवन में, यदि मैं एक बन जाता हूं तो मैं अभिनय नहीं करूँगा।” एक्टर ने आगे कहा, ”मैं ईमानदारी से भूमिका निभाऊंगा। कल्पना स्वरूप, अगर मैं मुख्यमंत्री बन गया तो मैं भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं।” फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने फिल्म के एक्टर विजय की तारीफ की। डायरेक्टर ने कहा, ”विजय के साथ सरकार मेरी तीसरी फिल्म है। वह फिल्म Thuppakki को एक अलग लेवल पर लेकर गए थे। उन्होंने पिछली फिल्म में मुझे हैरान कर दिया था। मुझे एक बार फिर से सरकार से ऐसी ही उम्मीद है।”
ऑडियो लॉन्च के दौरान सिंगर एआर रहमान ने एक्टर विजय से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प राज खोला। उन्होंने कहा, ”मैंने फिल्म सरकार में विजय से गाना गाने के लिए कहा था। लेकिन उस वक्त वे संकोच कर रहे थे। लेकिन मैंने उन्हें लॉन्चिंग से पहले मना लिया।”
