Soundarya Rajinikanth-Vishagan Vanangamudi Wedding : बीते साल बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शाही शादी की। प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस लेकर दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह तक कई स्टार्स शादी के बंधन में बंध गए। साल बदलने के बाद भी ऐसा लगता है कि वेडिंग सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है। आज रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या बिजनेसमैन-एक्टर विशागन वनंगमुडी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं । साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। नव-दंपति को आशीर्वाद देने के लिए कमल हासन समेत कई स्टार्स ने शिरकत की।
Soundarya Rajinikanth-Vishagan Vanangamudi Wedding: शादी के बंधन में बंधे सौन्दर्या-विशागम, शादी की तस्वीरें हुई वायरल
Soundarya Rajinikanth-Vishagan Vanangamudi Wedding: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या को जीवन-संगिनी बनाने के लिए विशागन बारात लेकर पहुंच चुके हैं। दामाद का स्वागत खुद रजनीकांत ने किया है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSRajinikanth
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 11-02-2019 at 10:31 IST
सौन्दर्या और विशागम के शादी के दौरान एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कपल शादी की रस्मों को अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखते ही देखते कुछ समय में सोशल मीडिया पर छा गया है।
बेटी सौंदर्या के इस खास मौके को रजनीकांत भी खूब सेलिब्रेट करते नजर आए। बेटी सौंदर्या और पिता रजनीकांत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। थलाइवा के फैन्स तस्वीरों को देखने के बाद शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।
मेकअप आर्टिस्ट ने सौन्दर्या की ब्राइडल तस्वीर इंस्टा हैंडल से शेयर की है। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग सौन्दर्या को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।
सौन्दर्या और विशागम एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। रजनीकांत की बेटी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ब्राइडल अवतार में सौन्दर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की शादी की तैयारियां अंतिम समय तक जोरों पर हैं। शादी के लिए पंडितों ने मंत्रोच्चारण शुरू कर दिए हैं। कुछ ही समय में विशागम और सौन्दर्या मंडप पर पदार्पण करेंगे।
मेकअप आर्टिस्ट प्रकुर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या की ब्राइडल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सौन्दर्या ने सात फेरे लेने के लिए बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर अबूजानी और संदीप खोसला की साड़ी पहनी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रजनीकांत की बेटी सौन्दर्या के संग शादी करने के लिए विशागम चेन्नई स्थित द लीला पैलेस होटल में बारात लेकर पहुंच चुके हैं।