पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पहले दिन फिल्म ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स को भी फिल्म की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म सूरमा को वनवर्ड रिव्यू में हार्टवार्मिंग कहा है। दिल को छू लेने वाली यह फिल्म हॉकी प्लेयर रह चुके संदीप सिंह की बायोपिक है। फिल्म को तरण आदर्श से 3.5 रेटिंग मिली है। तरण आदर्श कहते हैं कि फिल्म सूरमा स्क्रीन पर बेहद कमाल लग रही है।

यह एक स्पोर्ट्समैन के कमबैक की कहानी है। हॉकी लेजेंड संदीप सिंह एक बहादुर व्यक्तित्व और उनकी इंस्पिरेशनल कहानी आपको और पैशनिट बना देगी। शाद अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन में यानी शुक्रवार को कमाए 3.25 करोड़ रुपए। तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर कहा है- ‘सुबह के स्लो शो के बाद भी फिल्म ने अच्छा कमाल कर दिखाया है। नॉर्थ इंडिया में फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही। वहां दिलजीत का स्टार्डम है। शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छा कमाएगी।’ माना जा रहा था कि फिल्म सूरमा रणबीर कपूर की फिल्म संजू के आगे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। लेकिन दिलजीत की इस फिल्म ने सबका दिल जीत ही लिया। संजू के आगे दिलजीत की फिल्म सूरमा अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म में दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस की बात करते हुए तरण आदर्श लिखते हैं-शो में दिलजीत का डेडिकेशन नजर आता है। तापसी पन्नू फिल्म में जम रही हैं। अंगद बेदी की अदाकारी भी काफी प्रभावित करती है। पिंक के बाद इनकी अदाकारी ने काफी दिल को छुआ और आकर्षित किया। विजय राज और सतीश कौशिक फिल्म में कमाल कर रहे हैं।


बता दें, दिलजीत बॉलीवुड में अब तक की फिल्मों में काम कर चुके हैं। दिलजीत की ये चौथी बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले दिलजीत अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘फिलौरी’ में नजर आ चुके हैं। दिलजीत शाहिद कपूर और करीना कपूर- आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा दिलजीत ने मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में भी काम किया है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी थीं।