हिंदी सैटेलाइट मूवी चैनल सोनी मैक्स ने फिल्म सुल्तान के प्रीमियर के लिए मिले विज्ञापन से तकरीबन 50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे साबित होता है कि न सिर्फ फिल्म निर्देशक के लिए बल्कि बाकियों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हुई है। टीवी चैनल को हुई यह आय अपने आप में एक रिकार्ड है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में है। जहां तक फिल्म की खुद की कमाई की बात है तो बता दें कि फिल्म ने दुनिया भर में कुल 585 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

VIDEO: Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के चैनल सोनी मैक्स पर सुल्तान मूवी पिछली रात दिखाई गई। चैनल का कहना है कि सारे विज्ञापन स्लाट पहले ही बुक हो चुके थे। बता दें कि कल शाम सुल्तान फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म के टीवी चैनल पर दिखाए जाने की खबर और उसका एक जीआईएफ ट्वीट किया गया था। ट्वीट में लिखा था- Get ready for this year’s biggest Bollywood Blockbuster #SULTANOnSonyMax
Watch @SultanTheMovie

READ ALSO: Bigg Boss 10 Deepika Padukone Entry: हॉट ब्लैक ड्रेस में परफॉर्म करेंगी दीपिका, PHOTOS