बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले दिनों हिमांश कोहली संग ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इस बीच नेहा काफी अपसेट भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर नेहा के कई पोस्ट से साफ जाहिर हुआ कि नेहा की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद नेहा ने खुद को इन सब बातों से उबारने के लिए अपने इंस्टाग्राम से अपने फनी वीडियोज फैन्स के साथ शेयर किए। साथ ही अपने पोस्ट में नेहा ने लिखा- ‘खुश रहो न यार’। इसके बाद नेहा का एक और इंस्टापोस्ट वीडियो सामने आया है।

वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ सोनू निगम भी नजर आ रहे हैं। नेहा और सोनू वीडियो में काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ और सोनू निगम हाल ही में एक फोटोशूट में मिले। साथ में फोटोशूट करते हुए नेहा और सोनू वीडियो में काफी एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कैमरामैन नेहा और सोनू निगम को कैमरे में कैद करते देखे जाते हैं। वहीं नेहा शूट खत्म होते ही अपना गाउन स्कर्ट उतारती हैं। इसके बाद उसी गाउन स्कर्ट को सोनू निगम फनी अंदाज में पहनते दिखाई देते हैं। नेहा सोनू को ऐसा करते देख खूब हंसती हैं।देखें ये वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/BsXJDm7nIIu/

बता दें, नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी परेशान दिखाईं दीं। इंडियन आइडल 10 में नेहा कक्कड और एक्टर हिमांश कोहली ने अपने प्यार और रिश्ते को सार्वजनिक किया था। इसके बाद नेहा और हिमांश ने एक वीडियो सॉन्ग में भी काम किया- हमसफर।

इस वीडियो में हिमांश और नेहा के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दी थी। लेकिन कुछ वक्त बाद नेहा और हिमांश के बीच सब कुछ खराब होने लगा। खबरें आईं कि इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट की वजह से नेहा और हिमांश के बीच दूरियां पैदा हुईं।