Sonu Ke Titu Ki Sweety Box Office Collection Day 1: ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ के डायरेक्टर लव रंजन अब एक बार फिर से अपनी टीम के साथ फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो गए हैं। फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के अपोजिट दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा और करण जौहर की फिल्म ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’ खड़ी है। लव रंजन की फिल्म के मुकाबले में मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टु न्यूयॉर्क’ एक मजबूत फिल्म मानी जा रही है। लेकिन लव रंजन का अब तक का काम देखते हुए दर्शकों को उनकी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से खासा उम्मीदें हैं।

फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो अपने वीकेंड डे पर फिल्म ने 6.42 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक लव रंजन की फिल्म का ट्रेलर कमाल है। वहीं फिल्म के गाने भी अच्छे हैं जो लोगों को पैर थिरकाने पर मजबूर करते हैं। जौहर के ने अनुमान लगाते हुए कहा था कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ अपने ओपनिंग डे में उम्मीद के मुताबिक अच्छा बिजनेस कर सकती है। अपने पहले दिन में कार्तिक आर्यन की फिल्म 4.25 करोड़ रुपए कमा सकती है। जौहर कहते हैं कि फिल्म का कंटेंट अच्छा है जो लोगों को पसंद आ रहा है। यही चीज लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होगी।

बता दें, साल 2011 में आई ‘प्यार का पंचनामा’ और साल 2015 में आई ‘प्यार का पंचनामा 2’ लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्में हैं। दोनों फिल्मों में कार्तिक आर्यन काम कर चुके हैं। ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक के साथ नुशरत भरुचा और सनी सिंह ने भी काम किया था। इन दोनों फिल्मों में कार्तिक और नुशरत एक दूसरे के अपोजिट थे। वहीं इस बार ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नुशरत और सनी सिंह की जोड़ी बनी है।

https://www.jansatta.com/entertainment/