मोस्ट अवेटेंड शादी हो चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आंनद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सोनम कपूर की शादी को लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स भी उत्साहित थे। नए नवेले जोड़े के आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स शामिल हुए थे। हालांकि सोनम की शादी की एक और खास बात रही कि पार्टी में बॉलीवुड सितारे अपने एक्स से नजरें चुराते भी नजर आए। सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान जैसे तमाम सितारे शामिल हुए थे, जिनके नाम एक दूसरे के साथ जोड़े जा चुके हैं।

जिन तीन एक्स कपल को लेकर पार्टी का माहौल थोड़ा नरम था वह हैं सलमान खान- ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन- करिश्मा कपूर और कैटरीना कैफ-रणबीर कपूर। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब सलमान खान ने सोनम कपूर की पार्टी में एंट्री ली तो ऐश्वर्या राय से यह बात सुनिश्चित की, कि वह उनसे दूरी बना सकें इसके साथ ही वह अपने कुछ करीबी दोस्तों को साथ बातचीत में बिजी हो गईं। इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से उनसे मिनट भर की भी दूरी नहीं बनाई। जब सलमान खान स्टेज पर गए तो बच्चन कपल सोनम कपूर को बधाई देने के बाद वेन्यू से निकल गए।

ऐश्वर्या राय की तरह की अभिषेक बच्चन की एक्स गर्लफ्रेंड करिश्मा कपूर भी पार्टी में मौजूद थी। अभिषेक भी करिश्मा कपूर से दूरी बनाते हुए नजर आए थे। पार्टी के एक मेहमान ने एक एंटरटेनमेंट बेवसाइट को बताया, करिश्मा और करीना ने मजाक में अपने दोस्तों से कहा था कि वह बालरुम में नहीं घूमेंगी, चीजें अच्छी नहीं है। वहीं सैफ अली खान ने जब शाहिद कपूर को गले लगाया तो सभी हैरान रह गए। सैफ ने शाहिद को दोबारा से पापा बनने की बधाई भी दी। हालांकि मीरा और करीना एक दूसरे से नजरें चुराती हुईं नजर आईं। वहीं आलिया भट्ट और वरुण धवन एक साथ कलंक की शूटिंग कर रहे हैं हालांकि दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते हुए नजर आए। आलिया एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से नजरें चुराकर दोस्तों के साथ बिजी रहीं तो वहीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान को अभिनेता अर्जुन कपूर इग्नोर करने की कोशिश करते नजर आए।

Karan Johar, Neha Dhupia, Angad Bedi, neha dhupia, angad bedi, neha and angad wedding, neha dhupia got married, neha dhupia got married silently, here is colourful pictures from nehas mehandi to wedding, neha dhupia got married, neha dhupia got married to angad, bollywood news, television news, entertainment news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news,bollywood news, television news, entertainment news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news

https://www.jansatta.com/entertainment/