हर्षवर्धन कपूर अपनी फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। अनिल कूप रे सबसे छोटे बेटे ने अपनी परफॉर्मेंस से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले न्यूकमर्स के लिए एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म में हर्ष के साथ सायामी खेर भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सायामी और हर्ष की केमिस्ट्री बहुत ही जबर्दस्त लग रही है। लेकिन हर्ष की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कुछ और ही चाहती हैं। जी हैं सोनम अपने भाई हर्ष को आलिया भट्ट की साथ देखना चाहती हैं। अपनी इस इच्छा का खुलासा उन्होंने ट्विटर पर किया था।
दरअसल आलिया ने हर्ष की फिल्म मिर्जिया का टाइटल ट्रैक सुनने के बाद इसकी तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने बेहतरीन फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा और उनकी टीम को बधाई भी दी थी। तारीफों भरा आलिया का ट्वीट देखने के तुरंत बाद हर्ष ने आलिया ने थैंक्यू कहा। इस पर सोनम कपूर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी इच्छा साफ-साफ बता दी। सोनम ने आलिया भट्ट और भाई हर्षवर्ध को टैग करते हुए ट्वीट किया, तुम दोनों को एक फिल्म साथ करनी चाहिए।
बता दें कि हर्षवर्धन मिर्जिया की शूटिंग के अह डायरेक्टर विक्रमादित्य की फिल्म भावेश जोशी पर काम कर रहे हैं। वहीं आलिया अपनी फिल्म डियर जिंदगी के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं।