बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ट्विटर पर घोषणा करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि एक्शन मूवी अकीरा 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है। मूवी का निर्देशन एआर मुरुगादोस ने किया है। मुरुगादोस के साथ सोनाक्षी की यह दूसरी मूवी होगी, इससे पहले हॉलीडे मूवी भी मुरुगादोस के निर्देशन में ही की थी।
Read Also: जानिए आखिर किसलिए सोनाक्षी सिन्हा ने करवाया ऐसा Sexy और ग्लैमरस Photoshoot?
रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सोनाक्षी ट्विटर पर लिखती हैं, ‘ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एरआर मुरुगादोस ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ के बाद फिर एक मूवी लेकर आ रहे हैं। मेरी एक्शन थ्रिलर मूवी ‘अकीरा’ 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है।’
Guys super thrilled to announce @ARMurugadoss is back after Ghajini and Holiday. My action thriller #Akira releasing on 23rd Sept 👊🏼
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 26, 2016
फिल्म 2011 में रिलीज हुई तमिल मूवी मोउना गुरु की रीमेक है। मूवी में मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा और कोंकणा सेन शर्मा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकीरा में सोनाक्षी अपने नए अवतार से दर्शकों को चौंकाएंगी। बताया जा रहा है कि उन्होंने मूवी में कुछ मार्शल आर्ट के स्टंट किए हैं।
आपको बता दें कि सोनाक्षी ‘अकीरा’ के अलावा उनकी आने वाली एक और फिल्म फोर्स-2 में भी वे एक्शन करते हुए दिखेंगी। ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी के साथ जॉन अब्राहम और ताहिर राज भसीन ने भी काम किया है।
Read Also: दबंग गर्ल को महत्वहीन कहने वाले हो जाएं सावधान, अब सबके मुंह बंद करेंगी सोनाक्षी
