सलमान खान अभिनीत दबंग मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह इस फिल्म के प्रति हमेशा आभारी, शुक्रगुजार और निष्ठावान हैं। जहां एक ओर बॉलीवुड में चर्चाएं हैं कि दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा काम नहीं करेंगी, वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘मैं जो हूं वह दबंग की वजह से हूं। मुझे दबंग में नोटिस किया गया था और वह मेरी पहली फिल्म और पहला करेक्टर था, जिसकी वजह से मैं उस फिल्म के प्रति आभारी, शुक्रगुजार और निष्ठावान हूं। अगर उन्हें मेरे गेस्ट रोल के लिए भी जरूरत पड़ती है तो मैं वह रोल करूंगी।’

साथ ही सिन्हा ने कहा, ‘अभी तक स्क्रिप्ट तैयार नहीं हुई है, अभी उस पर काम किया जा रहा है। लेकिन रज्जो (दबंग में सोनाक्षी का करेक्टर) तीसरे पार्ट में भी रज्जो ही रहेगी। आप अचानक करेक्टर को नहीं बदल सकते। हालांकि, मूवी की कहानी में और करेक्टर जोड़े या कम किए जा सकते हैं। अगर स्क्रिप्ट में रज्जो का करेक्टर होगा तो इसे हमेशा मैं ही करूंगी।’

उन्होंने दबंग 3 के लिए किसी तरह की अटकलें ना लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘अभी दबंग 3 को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं हुई क्योंकि स्क्रिप्ट तैयार नहीं है। इसलिए अटकलें लगाना बंद कर दीजिए। एक बार स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी तो अरबाज घोषणा कर देंगे।’

Read Also: दबंग-3 में Shirtless सलमान के अपोजिट में आने वाली एक्ट्रेस हुईं Topless! देखें Photos

रिपोर्ट्स के मुताबिक दबंग-3 दिसंबर 2017 में रिलीज होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए अरबाज खान ने पुष्टि की थी कि दबंग 3 में भी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी ही होगी। साथ ही संकेत दिए थे कि फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस भी हो सकती हैं। अरबाज ने कहा था, ‘सोनाक्षी दबंग 3 का हिस्सा होंगी। उनके रोल के बारे में स्क्रिप्ट तैयार होने पर ही बताए जाएगा। लेकिन फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस होने की भी संभावना है।’

Read Also: तो क्या ‘दबंग 3’ बिना सलमान खान के बनेगी?