हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कमाल खान ने इस बार बॉलीवुड की दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा को निशाना बनाया है।
बात यह है कि कमाल ने सोशल साइट ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा सहित और भी अभिनेत्रियों पर भद्दा टिप्पणी की थी
I can't understand why no actress in Bollywood has butt like Kim Kardashian. It's totally disappointing.
— KRK (@kamaalrkhan) November 13, 2014
जिसको पढ़ने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी ट्विटर पर यह ट्वीट कर दिया कि ‘कमाल खान को उलटा लटका कर 4 थप्पड लगाओ।’
Please RT this if u think @kamaalrkhan is a woman disrespecting waste of space and deserves to be hung upside down and given 4 tight slaps.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) November 13, 2014
सोनाक्षी सिन्हा को अब तक कमाल आर खान को थप्पड़ मारने के ट्वीट के लिए 7000 लोगों का समर्थन मिल गया है
As you @sonakshisinha think tat this survey is a disrespect of woman so you are disqualified n out of competition. Sorry to hurt ur feelings
— KRK (@kamaalrkhan) November 13, 2014
यही नहीं सोनाक्षी को साथ देने के लिए लोग बढ़-चढ़ कर उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते नज़र आ रहे हैं।