हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कमाल खान ने इस बार बॉलीवुड की दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा को निशाना बनाया है।

बात यह है कि कमाल ने सोशल साइट ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा सहित और भी अभिनेत्रियों पर भद्दा टिप्पणी की थी

जिसको पढ़ने के बाद सोनाक्षी सिन्‍हा को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी ट्विटर पर यह ट्वीट कर दिया कि ‘कमाल खान को उलटा लटका कर 4 थप्‍पड लगाओ।’


सोनाक्षी सिन्हा को अब तक कमाल आर खान को थप्पड़ मारने के ट्वीट के लिए 7000 लोगों का समर्थन मिल गया है


यही नहीं सोनाक्षी को साथ देने के लिए लोग बढ़-चढ़ कर उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते नज़र आ रहे हैं।