दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘Force 2’ और ‘Akira’ में अपने एक्शन से भरपूर किरदार से आपको चौंकाने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर मूवी के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। सोनाक्षी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘What day is it? Its #transformationtuesday.’
सोनाक्षी ने पहले कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि वे एक्शन सीन अच्छे से कर लेंगी। अपनी आने वाली फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में सोनाक्षी ने कहा था कि मैंने कुछ ऐसी चीजें की हैं, जिनकों मैंने वाकई में एंज्वॉय किया है। इसलिए इसको लेकर में काफी खुश हूं।
Read Also: जानिए, आखिर किसलिए सोनाक्षी सिन्हा ने करवाया ऐसा Sexy और ग्लैमरस Photoshoot?
फोर्स-2 में एक्टर जॉन अब्राहम और ताहिर राज भसीन भी हैं। मूवी का निर्देशन अभिनय देव ने किया है। जॉन ने भी अपनी साथी कलाकार सोनाक्षी की तारीफ की। जॉन ने कहा था कि सोनाक्षी बहुत ही प्यारी हैं। वो एक शानदार कॉ-स्टार हैं। मेरी सबसे अच्छी कॉ-स्टार्स में से एक हैं। फोर्स-2 में उन्होंने अच्छा काम किया। मुझे उनका एक्शन अच्छा लगा। इन्होंने बिना डरे कई एक्शन सीन किए हैं।
Read Also: दबंग गर्ल को महत्वहीन कहने वाले हो जाएं सावधान, अब सबके मुंह बंद करेंगी सोनाक्षी
Read Also: सोनाक्षी के भाई की शादी में नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन…
