दबंग गर्ल सोनाक्षी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखती हैं। यही वजह है कि बंटी सजदेह से अपने रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला। लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर से साफ है कि दोनों कितने क्लोज हैं और एक साथ खूब इंजॉय भी करते हैं। दोनों के साथ होने की खबरें अकसर आती रहती हैं। लेकिन दोनों ने ही इस मामले पर कभी भी कुछ नहीं कहा है। बता दें कि बंटी सोहेल खान की पत्नी के भाई है। सोना और बंटी के बीच नजदीकियों की खबरें 2012 में तब शुरू हुए थे, जब बंटी ने सोना के एंडोर्समेंट डील्स को संभालने का काम शुरू किया था। बंटी पहले सुष्मिता सेन को बी डेट कर चुके हैं। वह सोनाक्षी के एंडोर्समेंट डील का काम करने से पहले बंटी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे क्रिकेटर्स के मैनेजर रह चुके हैं।

 

sonakshi