सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सोना का एग्रेसिव लुक देखने को मिला है। साथ ही पोस्टर अनुराग कश्यप भी बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर को सोनाक्षी ने ट्विटर पर सबके साथ शेयर किया। एआर.मुर्गदौस की फिल्म अकीरा एक एक्शन ड्रामा है। सोनाक्षी ने अस फिल्म में मार्शल आर्ट्स और कई स्टंट्स किए हैं। इस वजह से वो भी इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म की टैग लाइन ‘किसी को माफ नहीं किया जाएगा’ के हिसाब से पोस्टर में सोना काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 2 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।

‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ फेम डायरेक्टर प्रड्यूसर मुर्गदौस ने अकीरा फिल्म की कहानी खुद लिखी है। बता दें कि इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह पहली बार है जब सोना पापा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। ‘अकीरा’ तमिल फिल्म ‘मोनारगुरु’ का रीमेक है।