दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा कभी अपने बॉडी फैट को लेकर लोगों के निशाने पर रहती थी। पर, वे दिन अब लद गए हैं। अपनी नई फिल्म ‘अकीरा’ से पहले सोनाक्षी काफी फिट और बदली-बदली सी लग रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा लिए गए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फिट और ब्यूटीफुल बने रहने के सीक्रेट शेयर किए।

सोनाक्षी ने बताया कि अपनी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ के लिए उन्होंने MMA (मिक्सड मार्शल आर्ट्स) की ट्रेनिंग ली थी। यह फिल्म तमिल की ‘मोउना गुरु’ की हिंदी रीमेक होगी। डायरेक्टर एआर मुर्गादास की इस फिल्म में सोनाक्षी से साथ कोंकणा सेन भी दिखेंगी। सोनाक्षी ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली है।

अपनी डाइट के बारे में सोनाक्षी ने बताया कि उन्होंने खाना कम नहीं किया बस, छोटे-छोटे अंतराल पर खाने का वक्त तय कर लिया। वहीं ‘फैट से फिट’ होने पर वह बोलीं कि ज्यादा फैट वाले लोगों के बारे में उनकी राय अभी भी नहीं बदली है। उन्होंने बताया कि फिट होने से बस वह पहले से ज्यादा ताकतवर महसूस करने लगी हैं।

इंडस्ट्री में काम को लेकर प्रेशर पर सोनाक्षी बोलीं कि वह चीजों को ज्यादा देर तक दिल पर लगाकर नहीं रखती। उन्होंने कहा कि भगवान की दया से उनके पास जिंदगी जीने के लिए मूलभूल चीजें पहले से मौजूद हैं और फैमली के सपोर्ट से उनका काम आसान हो जाता है।

ब्यूटी को बढ़ाने के लिए मॉर्निंग रुटीन पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि उनकी मां की बदोलत उन्हें विरासत में ही अच्छी स्किन मिली है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें अपने सिर की रोजाना तेल की मालिश पसंद है।

सोनाक्षी ने इसी साल मदर्स डे के मौके पर हुए एक कंपीटिशन में हिस्सा लेकर अपना नाम रिकॉर्ड में शामिल किया था। इसमें एक महिला ने एक कंपीटिशन में 1,328 महिलाओं के हाथ पर नेट पेंट किया था। इसमें सोनाक्षी भी शामिल थीं।