सुपरस्टार सलमान खान के साथ सोनाक्षी के रिश्ते कटु होने की खबरों के बीच सोनाक्षी ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और सलमान के बीच सब कुछ अच्छा नहीं है। सोनाक्षी ने ‘दबंग’ फिल्म के साथ फिल्मी करियर शुरू किया था जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। बताया जा रहा है कि जब सोनाक्षी ने अरबाज खान निर्मित फिल्म ‘डॉली की डोली’ में काम करने से इनकार कर दिया, तभी से सलमान और सोनाक्षी के बीच संबंध खराब हो गए। हालांकि, इस मुद्दे पर सलमान की भी कोई टिप्पणी नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में सलमान की बहन अर्पिता की शादी में दोनों के बीच कुछ बहस हुई थी। तब से वे एक दूसरे से नहीं बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसी वजह से उन्हें दबंग-3 में नहीं लिया जा रहा। हालांकि, अरबाज ने दबंग-3 की घोषणा करते हुए इस फिल्म में किसी अन्य एक्ट्रेस को लेने का संकेत दिया था। अरबाज ने कहा था, ‘सोनाक्षी दबंग3 का हिस्सा होंगी, लेकिन किस भूमिका में होंगी। यह स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद तय होगा। लेकिन फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस के एक्टिंग करने की संभावना भी है। ‘
जब सोनाक्षी से पूझा गया कि क्या वे मूवी कर रही हैं और मूवी की शूटिंग कब शुरू होगी तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप अरबाज से पूछिए। यह अच्छा होगा अगर आप प्रोड्यूसर से यह पूछते हैं। अगर आपको बुरा ना लगे तो अरबाज को फोन करो और पूछो।’
Read Also: Boy Friend के साथ मस्ती करती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, यहां देखें तस्वीर

