बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों तमिल भाषा सीखने के लिए क्रैश कोर्स कर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा तमिल फिल्म ‘लिंगा’ से दक्षिण भारतीय फिल्मों मेंअपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्म में रजनीकांत की मुख्य भूमिका है। सोनाक्षी तमिला भाषा का बेसिक सीख रही हैं।
सोनाक्षी फिल्म के प्रमोशन या इससे जुड़े किसी काम के लिए चेन्नई जाती हैं तो वहां हर किसी को तमिल में बात करते हुए देखकर बहुत असहज महसूस करने लगती हैं।

Sonakshi Sinha Tamil Language
सोनाक्षी सिन्हा तमिल भाषा सीखने के लिए क्रैश कोर्स कर रही हैं

 

सोनाक्षी इसके लिये अब तमिल सीख रही है। अब वो दिन दूर नहीं जब सोनाक्षी भी चेन्नई के कार्यक्रमों में तमिल बोलकर सबको हैरान करेंगी।
उल्लेखनीय है कि के.एस.रवि कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लिंगा’ में रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अनुष्का शेट्टी की भी अहम भूमिकायें है। यह फिल्म 12 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।