अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म ‘फोर्स 2’ की शूटिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में करेंगी।
अभिनय देव की इस फिल्म में 28 वर्षीय अभिनेत्री एक रॉ एजेंट का किरदार निभाती दिखेंगी।
सोनाक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘ बुडापेस्ट में दो महीने के लिए…..मुंबई आएगा याद…। ’’
✈️ Budapest! Off for 2 months… Will miss you mumbai! #Force2
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) September 5, 2015
‘फोर्स2’ 2011 में आई फिल्म ‘फोर्स’ का सीक्वल है। सोनाक्षी इसमें ‘वेलकम बैक’ अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी।
‘फोर्स2’ के निर्माता विपुल शाह हैं।