मशहूर गायिका सोना महापात्रा ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए Sony TV के सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol 12 और शो के जज अनु मलिक पर तंज कसा है। उन्होंने शो को और अनु मलिक को कचरा बताते हुए कहा है कि कचरे को कचरा पसंद है। सोना ने ये ट्वीट तब किया जब एक यूजर ने एक ट्वीट में लिखा कि इंडियन आइडल और सोनी टीवी को लगता है कि- अनु मलिक अपने सभी Me Too आरोपों से बरी हो गए हैं। सोना महापात्रा, वो शो को पिछले कई हफ्तों से जज कर रहे हैं।
अनु मलिक को साल 2019 में मीटू के आरोपों के कारण इंडियन आइडल छोड़ना पड़ा था। उन पर सोना महापात्रा, नेहा भसीन, श्वेता पंडित और कुछ महिलाओं ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। बाद में अनु मलिक ने एक वक्तव्य जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
उनका दावा था कि उन्होंने किसी के साथ कोई गलत काम नहीं किया। अपने स्टेटमेंट को उन्होंने ट्विटर पर साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘एक साल से ऊपर हो गया है कि मुझ पर कोई ऐसा करने का आरोप लगाया गया जो मैंने किया ही नहीं। मैं खामोश था क्योंकि मैं चाहता था कि सच्चाई खुद ब खुद सामने आए।
trash loves trash. https://t.co/JQDWP0OHhm
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 26, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है। दो बेटियों का पिता होने के नाते मैं ऐसा कुछ करने की सोच भी नहीं सकता जैसा मुझ पर इल्जाम लगाया गया।’
अनु मलिक ने सोशल मीडिया पर किए गए अपनी पोस्ट में मांग की थी कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने लिखा था, ‘शो मस्ट गो ऑन लेकिन इस हंसते हुए चेहरे के पीछे मैं बेहद कष्ट में हूं। मैं अंधेरे में हूं। और मुझे बस न्याय चाहिए।’
सोना महापात्रा हमेशा से अनु मलिक पर अपने विचार खुलकर रखती आई हैं। जब उन्होंने अनु मलिक पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था तब एक खुला खत लिखा था और अपने साथ हुई आपबीती बताई थी। उन्होंने एक पोस्ट में यह भी कहा था कि मीटू के आरोपों के चलते अनु मलिक को यशराज स्टूडियो में घुसने से रोक दिया गया था।