अभिनेत्री सोहा अली खान ‘बिग बॉस’ और ‘रोडीज’ जैसे रिएलिटी शो देखना पसंद करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि ये किसी पटकथा पर नहीं चलते हैं। सोहा ने कहा, ‘मैं रिएलिटी शो देखना पसंद करती हूं क्योंकि ये स्क्रिप्टड नहीं होते। मैं ‘रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’, ‘इंडियाज टॉप मॉडल’ जैसे शो देखती हूं। मैं ‘बिग बॉस’ भी देखना पसंद करती हूं। मैं इस शो की प्रशंसक हूं।’

उन्होंने कहा कि इन शो के अलावा वह अमेरिकन और ब्रिटिश शो देखना पसंद करती हैं। सोहा ‘ग्रेट इंडियन होम मेकओवर’ रिएलिटी शो की मेजबानी करेंगी, जो घरों में लिविंग स्पेस को फिर से तैयार करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं महसूस करती हूं कि शो की अवधारणा बिल्कुल अलग है। यह अपने तरह का है। शो की टीम अच्छी है और मेरा एशियन पेंट्स से लंबा नाता रहा है, इसलिए यह काम करने का शानदार अनुभव रहा है।’

इस शो में एक कुंवारे, नव विवाहित जोड़े और एक पुराने संयुक्त परिवार समेत आठ परिवारों की कहानियां होंगी। 37 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि शो का एक एपिसोड पटौदी पैलेस के मेकओवर पर होगा। आठ हफ्ते तक चलने वाले इस शो का प्रसारण 12 अगस्त से एनडीटीवी गुड टाइम्स चैनल पर होगा।

बता दें, कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुकीं सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की है। शादी के बाद वे ज्यादा मूवीज में दिखाई नहीं दीं। हालही में सोहा और कुणाल खेमू के बीच विवाद की भी खबरें आई थीं। लेकिन इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हो पाई।

Read Also: सोहा अली खान ने शेयर की पति कुणाल के साथ Lip-Lock वाली फोटो