एक्ट्रेस सोहा अली खान मॉम बनने के बाद अपनी बेटी इनाया नौमी की तरफ खास ध्यान देती हैं। वहीं, वह एक स्ट्रेस फ्री मॉम के रूप में सामने आ रही हैं। सोहा बताती हैं कि कैसे वह अपनी बेटी इनाया से स्ट्रेस फ्री रहना सीखा है। सोहा अली खान बताती हैं, “एक चीज जो मैंने अपनी 5 महीने की बेटी से सीखा है, वह है स्ट्रेस न लेना। बच्चे बहुत ही लचीले किस्म के होते हैं। वह धीरे-धीरे बड़े होते हैं और अलग इंडिविजुअलिटी विकसित करते हैं। उनकी अपनी पर्सनैलिटी होती है। ऐसे में, आप उन्हें किसी बात के लिए फोर्स करेंगे तो वे विद्रोह करेंगे। आपको उनके हिसाब से समझने की जरूरत है। आपको शांत रहने की जरूरत है।”
हाल ही में सोहा अली खान के साथ इनाया नौमी, तैमूर अली खान, करीना कपूर खान, सैफ अली खान की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पूरी फैमिली साथ में टाइम स्पेंड करती दिख रही है। इस बीच, तैमूर और इनाया की भी खूब सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें तैमूर अपने पापा सैफ की गोद में और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोदी मे हैं। सोहा हाल ही में ‘क्लासमेट स्पेल ब्ली’ कॉम्पिटीशन में भी पहुंचीं। सोहा को क्लासमेट के साथ जुड़े हुए करीब 6 साल हो चुके हैं। इसे लेकर सोहा ने कहा, “यहां बहुत मजा आया। हर साल मुझे बहुत सारे इंटरेस्टिंग बच्चे मिले। उन बच्चों की अंग्रेजी पर अच्छी कमांड है। इन बच्चों के साथ मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। यह मेरे लिए भी किसी चैलेंज से कम नहीं था।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। सोहा अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटने वाली हैं। फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। इन फिल्मों को तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
