बॉलीवुड में एक के बाद एक कई एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री में न्यू मॉम बन रही हैं। हाल ही में सनी लियोनी न्यू मॉम बनी हैं अब बारी है सोहा अली खान की। इन दिनों सोहा अपने मदरहुड पीरियड को एंज्वॉय कर रही हैं। हाल ही में सोहा अली खान की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई थी, जिसमें सिस्टर-इन-लॉ करीना कपूर के साथ उनके क्यूट बेटे तैमूर अली खान पटौदी भी नजर आऐ थे। वहीं करिश्मा कपूर, नेहा धूपिया और कोंकणा सेन भी इस रस्म में शामिल हुई थीं।
इसके चलते सोहा के बेबी शावर की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं सोहा ने अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोहा ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सोहा आसन पर चौक बनाते हुए एक्सर साइज कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान पैरट कलर की गंजी और ब्लैक टाइट्स पहने हुए हैं। वहीं उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है।
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
अभी पिछले दिनों सोहा का बेबी शावर डे भी मनाया गया था जिसमें स्टार कपूर सिस्टर के अलावा और भी स्टार लेडीज आई हुई थीं। वहीं सोहा ने अपने इंस्टाग्राम से अपने बेबी शावर की कई तस्वीरें शेयर कीं। सोहा अली खान के घर पर बेबी शॉवर सेलीब्रेशन किया गया था। इस दौरान सोहा के गर्ल्स गैंग के अलावा छोटे से तैमूर अली खान भी इस सेलेब्रेशन में मस्ती करते नजर आए। वहीं तैमूर और बुआ सोहा की एक तस्वीर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
And finally my favourite picture of the day
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
Caught between the queens of the fashion police
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
Thank you all for showering me with so much love #babyshower #babymonsoon
A post shared by Soha (@sakpataudi) on
