नेहा कक्कड़ का नाम आज बॉलीवुड की सफल सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। हालांकि नेहा कक्कड़ के लिए बी-टाउन में अपनी पहचान बनाने का सफल आसान नहीं रहा है। ऋषिकेश के बाद दिल्ली और दिल्ली के बाद मुंबई में नेहा कक्कड़ ने गायिकी में मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक लाइव शो के दौरान नेहा कक्कड़ ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है और किस तरह से वह एक सफल सिंगर भी बन गईं।

बात उन दिनों की जब नेहा कक्कड़ जी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में जज की भूमिका अदा कर रही थीं। एक दिन नेहा कक्कड़ के भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ शो का हिस्सा बने थे। सोनू और टोनी कक्कड़ को देखकर नेहा कक्कड़ काफी भावुक हो गई थीं। इतना ही नहीं टोनी कक्कड़ की आंखों से भी आंसू झलक पड़े थे।

नेहा तब अपनी कहानी सुनाते हुए कहा, ”मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था। सोनू दीदी ने भी कम उम्र से ही गाना शुरू किया था। टोनी भी तब बहुत छोटा था, लेकिन वह हम दोनों के लिए गाने बनाता था। लेकिन आखिरकार अब उसका गाना ‘मिले हो तुम हमको हिट हुआ’ और 100 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं।”

नेहा ने आगे कहा, ”मेरा परिवार म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता था। सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं और यह नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती। आज जो कुछ भी हूं मैं सोनू दीदी की वजह से ही हूं। सोनू और टोनी मेरी जान हैं।” इसी शो के एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने बताया था कि उनके पिता ने भी बच्चों को पालने के लिए कड़ी मेहनत की है। नेहा ने कहा था कि पापा सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर चाय-समोसा बेचा करते थे, जिसके कारण बच्चे उनपर तंज सकते थे।

शादी के बाद भी पति से दूर रहती हैं ये सेलिब्रिटीज, काम और प्यार के बीच खड़ी है ‘सात समुंदर की दीवार’