करीना कपूर और सैफ अली खान 16 अक्टूबर 2016 को शादी के बंधन में बंध गए थे। इस बात को सभी लोग जानते हैं कि करीना कपूर (kareena kapoor) से सैफ अली खान (Saif Ali khan) उम्र में 10 साल के बड़े हैं। जिसके बाद सभी लोगों के जेहन में एक ही सवाल था कि आखिरकार करीना कपूर (kareena kapoor) ने 10 साल बड़े सैफ अली खान (Saif Ali khan) से शादी क्यों की? अब सवाल का जवाब करीना ने अपने शो इश्क 104.8 एफएम की लॉन्चिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया।
करीना कपूर (kareena kapoor) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैं हमेशा से ऐसे शख्स का साथ चाहती थी जो अपने दिल की बात सुनता हो। जो भी मैंने अपनी लाइफ में किया है, जब मैं शादी करने वाली थी तो बहुत सारे लोगों ने कहा कि शादी मत करो क्योंकि करियर खत्म हो जाएगा। कोई निर्माता काम नहीं देगा और करियर पर ब्रेक लग जाएगा। लेकिन शादी के बाद इतना काम मिल रहा है कि मैं ऐसा महसूस करती हूं कि अब मुझे काम नहीं करना है। मैं ऐसी महिलाओं में से एक हूं जो किसी की नहीं सिर्फ अपने दिल की सुनती है।”
वहीं एक अन्य इंटरव्यू में करीना ने बताया कि सैफ से शादी करने के लिए उन्होंने घर से भागने का प्लान तक बना लिया था। करीना ने कहा था, ”हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। इतना ही नहीं मैंने अपने परिवार को धमकी तक दे दी थी कि यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे।”
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान को एक बेटा तैमूर अली खान भी हैं। करियर की बात करें तो करीना कपूर (kareena kapoor) को आखिरी बार ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में देखा गया था। जबकि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तख्त’ है। वहीं सैफ अली खान (Saif Ali khan) आखिरी बार ‘बाजार’ फिल्म में नजर आए थे।