Sneha Ullal सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म ‘लकी- नो टाइम फॉर लव’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद से ही उनकी तुलना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से होने लगी थी। सलमान खान को लेकर उस वक्त ये चर्चा होने लगी थी कि सुपरस्टार ऐश्वर्या को टक्कर देने के लिए स्नेहा उल्लाल को लाए हैं। सलमान खान ने ही स्नेहा को स्क्रीन पर उनके साथ काम करने का ब्रेक दिया था।
स्नेहा से जब एक बार पूछा गया था कि ऐश्वर्या से उन्हें कंपेयर किया जाता है तो उन्हें कैसा लगता है- क्या कभी उनके लिए ये परेशानी का सबब बन जाता है? ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया था कि ऐश्वर्या से उनका चेहरा मिलना उनके लिए इंडस्ट्री मे कई चैलेंजेस खड़े करने जैसा था। यह उनके लिए कभी आसान नहीं रहा कि अगर उनकी शक्ल एक स्टार से मिलती है तो उनकी राहें आसान हो गईं।
स्नेहा ने ये भी बताया था कि यह चैलेंजिंग इसलिए था क्योंकि दोनो एक्ट्रेस के कामों को कंपेयर किया जाता था, ऐश्वर्या गजब की अदाकारा हैं और स्नेहा ने अभी इंडस्ट्री में कदम रखा था। ऐसे में एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरना काफी जरूरी था।
ऐश्वर्या से जब होने लगा बहुत ज्यादा कंपेरेजन तो सलमान खान ने की मदद
स्नेहा ने आगे बताया था कि तब सलमान खान ने उनकी मदद की थी। स्नेहा ने कहा- जब इस तरह की तुलना बहुत ज्यादा होने लगीं तो सलमान खान ने उन्हें कहा था कि वह लोगों की न सुनें बल्कि वह करें जो उनकेलिए बेस्ट है। स्नेहा ने बताया कि ऐश्वर्या से कंपेरेजन हमेशास रहेगा। ऐश्वर्या एक इंटरनेशनल स्टार हैं। मेरे सिर पर हमेशा ये प्रेशर रहता था कि लोग मुझे कंपेयर कर रहे हैं। फिर सलमान खान ने मुझे समझाया- ये सब तुम्हारे लुक्स को कंपेयर कर रहे हैं उनसे। तुम्हें इसमें स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है। तुम किसी के जैसी लगती हो जो बहुत प्रिटी है. तुम बहुत प्रिटी हो। अभी इस चीज को एक्सेप्ट करो और मूव ऑन करो। अभी आप काम करो और काम से दिखाओ।’
मैं ब्यूटी कॉन्शियस नहीं, फर्क नहीं पड़ा-स्नेहा उल्लाल
मैं बिलकुल भी ब्यूटी कॉन्शियस पर्सन नहीं हूं। मैं टॉम बॉय टाइप की लड़की हुआ करती थी। अपनी गंजी और लूज जींस पहन कर घर से निकल पड़ती थी। आस पास लोग कहते थे कि अरे ये ऐश्वर्या की तरह लगती है, खूबसूरत लगती है। स्कूल-कॉलेज मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा। मैने कभी इस चीज की केयर नहीं की।
इन दिनों क्या कर रहीं स्नेहा उल्लाल
स्नेहा ने बॉलीवुड में फिल्म लकी के बाद, आर्यन, जाने भी दो यारो, काश मेरे होते, मोस्ट वेलकम, एक्शन 3D में काम किया। लेकिन एक्ट्रेस को इन फिल्मों से कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस Zee5 की एक वेबसीरीज को लेकर चर्चा में आई थीं। वैसे स्नेहा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। आए दिन वह अपने फैंस के लिए वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। स्नेहा कुकिंग से रिलेटेड स्टफ अपने इंस्टा वीडियो में शेयर करती हैं।