Race 3 Box Office Collection Day 10: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के साथ ही बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। ‘रेस-3’ ने दूसरे हफ्ते के शनिवार को कमाई की रफ्तार पकड़ी है। यही कारण है कि फिल्म ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया। शुक्रवार को रेस-3 ने करीब 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपए के पार चला गया है। ‘रेस-3’ ने अबतक 153 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई कर ली है और कमाई की बॉक्सऑफिस पर अभी भी जारी है। सलमान खान की ‘रेस-3’ ने उनकी ही फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। ‘बॉडीगार्ड’ ने 149 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था तो वहीं ‘दबंग 2’ ने 156 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की थी। रेस की फ्रैंचाइजी में बनी फिल्में पांच साल के अंतर में ही रिलीज हुई है। साल 2008 में रेस को रिलीज किया गया था। इसके पांच सालों के बाद साल 2013 में रेस-2 को रिलीज किया गया अब साल 2018 में रेस-3 रिलीज हुई है। अब लोगों को अगले पांच सालों का इंतजार है क्योंकि अब रेस-4 रिलीज हो सकती है।
सलमान खान की ‘रेस-3’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, ऐसे में लोगों में उत्साह है कि लोग 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी या फिर नहीं। लेकिन ‘रेस-3’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए 200 करोड़ के कल्ब में एंट्री मारना मुश्किल लग रहा है। हालांकि सलमान खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। सलमान खान स्टारर फिल्म को कुछ लोगों ने ब्लॉकबस्टर बताया तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म खास पसंद नहीं आई। ‘रेस 3’ से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने फिल्म की कहानी और एक्शन सीन को बेहतर दिखाने में असफल रहे, लेकिन दबंग खान के फैन्स ने फिल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया।
फिल्म के टेलीविजन राइट्स करीब 130 करोड़ रुपए में बिके हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को फिल्म ने 14.24 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की। सलमान की ‘रेस 3’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है।
फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए का है और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 'रेस-3' अब 'बागी-2' को कलेक्शन के मामले में मात देने की राह पर है।
सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस-3' ने पाकिस्तान में ओपनिंग डे में 2 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म ने पॉपुलर फिल्म 'अवेंजर्स 3' और पाकिस्तान की टॉप रिलीज 'सात दिन मोहब्बत के' को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रेस-4 के लिए एक उम्मीद जरूर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रेस-3 के बाद अब रेस-4 एक अलग स्टोरी लाइन और स्क्रिप्ट के साथ कुछ समय के बाद फ्लोर पर आ सकती है। माना जा रहा है कि सैफ अली खान ने पहली दो रेस की सीरीज में लीड रोल की भूमिका निभाई थी, ऐसे में रेस-4 में सलमान खान ही नजर आ सकते हैं।
ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन ज्यादा से ज्यादा 170 करोड़ तक जा सकता है। सलमान खान रेस-3 के रिलीज होने के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं।
सलमान खान की रेस-3 2018 की छठवीं बॉलीवुड फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, बागी 2 और राज़ी ने इस कल्ब में एंट्री ली है।
सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 में दबंग खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह हैं। फिल्म का क्लाईमेक्स काफी अच्छा है, इंटरवेल के दौरान कुछ ऐसा होता है कि दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाता है।
इस साल पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में 'रेस 3' दूसरे नंबर पर आ गई है। सबसे अधिक 114 करोड़ रूपये 'पद्मावत' ने कमाए थे। हालांकि वो पांच दिनों का वीकेंड था। इसके साथ ही 'पद्मावत' फिल्म तेलगू और तमिल भाषा में भी रिलीज हुई थी जबकि 'रेस 3' फिल्म केवल हिंदी भाषा में ही रिलीज हुई है।
29 जून को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 'रेस-3' के कलेक्शन पर 'संजू' प्रभाव डाल सकती है।
यदि सैफ अली खान स्टारर रेस सीरीज की पिछली दोनों सीरीज पर नजर डालें तो अक्षय कुमार, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने 104 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर 61 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था जबकि फिल्म का बजट 46 करोड़ रुपए का ही था।
सलमान खान स्टारर रेस-3 साल 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन चुकी है। जबकि पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है संजय लीला भंसाली की पद्मावत है। जिसने 5 दिनों में 118 करोड़ कमाया था।
29 जून को राजकुमार हिरानी की संजू रिलीज होगी। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म 5 दिनों में 10 करोड़ और कमा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म बागी-2 को ही कलेक्शन के मामले में पछाड़ पाएगी।
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस-3 का 150 करोड़ के भारी भरकम बजट है। लेकिन फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 300 करोड़ की कमाई करनी थी। लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार पहले वीकेंड के बाद ही धीमी पड़ चुकी थी।
सलमान खान की फिल्म रेस- 3 दूसरे वीकेंड को ही फिल्म की कमाई नीचे गिर कर 3- 4 करोड़ तक आ चुकी है, जो कि सलमान खान की फिल्म के हिसाब से काफी कम है। फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन अब 170-180 करोड़ तक ही जा सकती है।
सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 230 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ज्यादा से ज्यादा वर्ल्डवाइड 250 करोड़ तक पहुंच सकती है।
रेस -3 ने अबतक कुल 154 करोड़ का कलेक्शन किया है। 'रेस 3' के 10वें दिन का कलेक्शन आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की फिल्म ने 10वें दिन करीब 3 करोड़ की कमाई की। सलमान खान स्टारर फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है।
सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस-3' ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 17 लाख रुपए की कमाई की थी जबकि ट्रेड एनालिस्ट्स ने अंदाजा लगाया था कि फिल्म 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। सलमान खान ने फिल्म में सिंकदर का रोल अदा किया है। सलमान खान की फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर है।