गायिका श्रेया घोषाल अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य के साथ विवाह बंधन में बंध गयीं । विवाह समारोह में चुनिंदा और बेहद करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। बंगाली रीति-रिवाज से कल रात हुयी श्रेया की इस शादी में उनके करीबी मित्र और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

ट्वीटर पर एक तस्वीर के साथ 30 वर्षीय घोषाल ने लिखा है, ‘कल रात अपने परिजनों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में मैं अपने प्यार शिलादित्य के साथ शादी के बंधन में बंध गयी, नये जीवन के रोमांच को लेकर उत्साहित हूं।’

शादी के फोटो में, घोषाल ने लाल रंग का परिधान पहन रखा है और उनके माथे पर सिन्दूर लगा हुआ है। हिपकास्क डॉट कॉम के संस्थापक शिलादित्य ने सफेद रंग की पोशाक पहन रखी है।

श्रेया घोषाल, श्रेया घोषाल की शादी, श्रेया घोषाल शिलादित्य शादी, Shreya Ghoshal, Shreya Ghoshal marriage, Shreya Ghoshal wedding, Shreya Ghoshal Shiladitya marriage
जानीमानी सिंगर श्रेया घोषल ने ब्‍वायफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

 

श्रेया ने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (2002) फिल्म से अपने पार्श्व गायन कैरियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘छलक छलक’, ‘मोरे पिया’ और ‘डोला रे डोला’ की गायकी की थी।

PHOTOS: साल 2050 में कुंवारी रह जांगी लड़कियां!

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई भावपूर्ण गीत गाये।