बॉलीवुड में सिंगर शान ने कई स्टार-सुपरस्टार्स को फिल्मों के गानों में अपनी मखमली आवाज दी है। अब सिंगर शान के उन्हीं गानों को मोबाइल एप के जरिए भी सुना जा सकेगा। वहीं शान के फैंस भी सीधे तौर पर शान से जुड़ सकेंगे। जी हां, दरअसल शान ने न्यूयॉर्क बेस्ड एक टेक फॉर्म एक्सपेक्स के साथ कोलेबोरेट किया है। इसमें शान को लेकर एक एप लॉन्च किया जाएगा जिसमें शान के सारे गाने सुने जा सकेंगे।
डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप के जरिए शान के फैंस को उनसे रूबरू होने का मौका भी मिल पाएगा। फैंस शान से इंटरएक्ट कर सकेंगे वहीं वह उन्हें अपना टैलेंट भी दिखा सकेंगे। इस एप में पुश नोटिफिकेशन, फीचर वीडियो, कॉन्टेस्ट, चैट और लाइव ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन भी होगा।शान इसको लेकर कहते हैं , ‘पहले इसको लेकर मुझे काफी कन्वेंस किया गया। लेकिन बाद में एप के बारे में गहराई से पता चलने पर मेरा इंट्रस्ट जागा।’
शान आगे बताते हैं, ‘ इस दौरान मुझे अहसास हुआ कि यह एप कितना इंटरएक्टिव होगा और पर्सनल भी। जेन्युअन लोगों के साथ थॉट्स, पर्सनल एक्सपीरियंस, म्यूजिक शेयर करने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म होगा। इसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं और इस तरफ गंभीरता से देख रहा हूं। इससे मैं अपने जेन्युअन फैंस के साथ डायरेक्ट जुड़ पाउंगा।’
A post shared by Fluence India (@fluenceindia) on
A post shared by BookMyShow UAE (@bookmyshow_uae) on