नेहा कक्कड़ आज गायकी की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। अपनी बेहद ही सुरीली आवाज के दम पर इस गायिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम समय में बड़ा नाम कमाया है। लेकिन नेहा कक्कड़ के लिए सफलताओं का यह सफर इतना आसान भी नहीं रहा है। नेहा ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत भी की है। कम ही लोग जानते होंगे कि नेहा कक्कड़ पहले देवी-देवताओं के लिए होने वाले जगराते में गाना गाती थीं। जगराते में गाना गाते हुए नेहा कक्कड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगराते में भजन गाती नजर आ रही हैं। सालों पुराने इस वीडियो में लोग नेहा कक्कड़ की आवाज पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में पहली बार इंडियन आइडल के दूसरे सीजन के लिए ऑडिशन दिया था और वो क्वालिफाई कर कामयाबी की सीढि़यां चढ़ती चली गईं। नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में ‘काला चश्मा’ और ‘लड़की ब्यूटीफूल’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनकी आवाज की सभी प्रशंसा करते हैं।

नेहा कक्कड़ की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी जिस इंडियन आइडल शो में वो प्रतिभागी थीं आज वो इस शो को जज भी करती हैं। इंडियन आइल -10 में नेहा ने खुद भी बतलाया था कि जब वो छोटी थीं तो 500 रुपए कमाने के लिए अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में जाकर भजन गाया करती थीं। नेहा कक्कड़ अक्सर अपने संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हो जाती हैं।