बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ‘नेहा कक्कड़’ इन दिनों सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुईं है। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी वजह बताई है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में आमजन को हो रही असुविधा और आर्थिक तंगी को लेकर वे काफी परेशान हैं। नेहा ने वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, नेहा ने वीडियो में कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछ कर रहे हैं कि मैं आज कल सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं कर रही हूं। मेरे फैन्स काफी परेशान हो रहे हैं। तो मैं बता दूं कि मैं इसलिए सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं क्योंकि मैं खुश नहीं हूं।
बात को आगे बढ़ाते हुए नेहा आगे कहती हैं कि मैं खुश नहीं हूं। खुश ना होने का कारण ये है कि दुनिया में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। मर रहे हैं। कुछ लोग डिप्रेशन में आ चुके हैं। खराब समय तो है ही। इसे हम या तो रोकर झेल सकते हैं या फिर खुश रहकर हंस कर गुजार सकते हैं। और हँसकर गुजारना अच्छी बात है।
नेहा कहती हैं अपनों के लिए प्रार्थनाएं कीजिए। अच्छा-अच्छा म्यूजिक सुनिए और अच्छा खाना बनाईए, खाइए। और खुश रहिए। नेहा अपने फैंस से अपील करती हैं कि मेरे पहले के जितने गानों को आपने प्यार दिया है, इस गाने को भी दीजिएगा।
बता दें सिंगर ने इन सब बातों के साथ अपने नए गाने- भीगी भीगी के रिलीज की अनाउंसमेंट भी की है। इस गाने में नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है जिसे कंपोज उनके भाई टोनी कक्कड़ ने किया है।