Simmba Movie Review and Release Updates: रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी हैं। यह सारा की दूसरी फिल्म है। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं वजह है कि फिल्म में रणवीर जैसे धुरंदर कलाकार हैं। वहीं सारा की ये दूसरी फिल्म है, पहली फिल्म (केदारनाथ) से सारा ने दर्शकों पर सकारात्मक छवि छोड़ी है। ऐसे में ऑडियंस उन्हें और देखना चाहती है।
फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर फिल्म दर्शकों के सामने आ चुकी है। उम्मीदें जताई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस में ‘सिंबा’ का सिक्का खूब चलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि रणवीर और सारा की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 39 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। जानिए फिल्म देखने के बाद सिंबा को कैसे पब्लिक और सेलेब्स रिव्यूज मिल रहे हैं…


कुछ फैन्स शाहरुख खान की जीरो का मजाक उड़ा रहे हैं कि रणवीर की सिंबा के रिलीज के बाद से कोई जीरो की बात नहीं कर रहा है।
रणवीर के फैन्स जहां सिंबा को बेस्ट फिल्म बता रहे हैं, वहीं कुछ दर्शक फिल्म को नापसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- रणवीर ने ओवर एक्टिंग कर-कर के दिमाग की दही कर दिया....
फैन्स पर रणवीर की सिंबा की खुमारी कुछ ऐसे छाई है कि बर्थडे केक भी 'सिंबा' वाला काटा जा रहा है....
कुछ लोग इस फिल्म को लेकर कह रहे हैं कि सिंबा टोटल वेस्ट ऑफ टाइम है।
तो कुछ लोग रणवीर की सिंबा को ऐसे रिएक्शनदे रहे हैं...
सिंबा और KGF को लेकर फैन्स तुलना कर रहे हैं। कुछ दर्शकों का कहना है कि केजीएफ सिंबा से बेटर है।
रणवीरके एक फैन ने सिंबा देखने के बाद लिखा कि वह इस जनरेशन के बेस्ट हीरो हैं...
सिंबा में रणवीर की एक्टिंग देख कर फैन्स काफी उत्साहित हैं। ऐसे में रणवीर की तारीफों में कहा जा रहा है कि रणवीर हर भाषा में फिट हैं....
80 करोड़ के बजट में बनी सिंबा को लेकर जहां गिरीश जौहर ने कहा कि फिल्म 18 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं रोहित जैसवाल के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए कमा सकती है।
रणवीर सिंह की फिल्म को अभिषेक बच्चन ने भी प्रोत्साहित किया है। फिल्म की टीम को मुबारकबाद देते हुए अभिषेक ने ट्विटर पर पोस्ट भी किया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि रणवीर सिंह की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी। गिरीश जौहर के मुताबिक पहले दिन फिल्म 18 करोड़ कमा सकती है।
रोहित जैसवाल ने कहा कि फिल्म सिंबा में एक्शन है, कॉमेडी है, रोमांस है और सबसे जरूरी इमोशन है। सुपरहहिट है फिल्म
सुमित कंडेल के मुताबिक सिंबा साल की बेस्ट एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए उन्होंने रणवीर की फिल्म को 4 स्टार्स दिए हैं।
g
पॉजिटिव रिव्यूज के बीच कई लोग निगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं। एक फैन ने तो ट्विटर पर सेरेडॉन दवाई की तस्वीर शेयर की है।
सिंबा को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कहा कि रणवीर सिंह अपने फैन्स को इंप्रेस करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। देखें बाकी लोगों के रिएक्शन्स...
फैन्स कह रहे - वाह रोहित शेट्टी क्या फिल्म बनाई है।
फिल्म में अजय देवगन 'सिंघम' वाले अवतार में नजर आते हैं। दरअसल, अजय फिल्म में केमियो कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों का कहना है कि फिल्म सिंबा में इन सब की जरूरत नहीं थी। ये सब काम नहीं आता। बता दें, इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हुई जिसमें ढेरों केमियो रोल दिखाए गए। जीरो में सलमान खान, जूही चावला, करिश्मा कपूर और श्रीदेवी नजर आई थीं। ऐसे में फैन्स ने कहा कि ये सब काम नहीं आता।
फराह खान ने भी फिल्म सिंबा पर अपना प्यार बरसाय है....
आशीष चंचलानी के मुताबिक, रणवीर सिंह हमारी जनरेशन के स्टार हैं।
शुरुआत में फिल्म को लेकर लोगों में ओवरएक्साइटमेंट थी। ऐसे में में कुछ लोगों ने कयास लगाए कि फिल्म ओपनिंग डे पर 39 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 18 करोड़ की कमाई कर सकती है। गिरीश जौहर के मुताबिक, रोहित शेट्टी, रणवीर और सारा की फिल्म पहले दिन में 18 करोड़ कमा सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में रणवीर ने बताया कि 'मुझे लगता है कि यह कहना ठीक होगा कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जिंदगी को और बड़ा बना कर दिखाते हैं। रोहित की फिल्म में सब कुछ बड़ा होता है।'
एक्टर लव सिन्हा ने भी फिल्म सिंबा को अपनी ढेरों शुभकामनाएं दी। लव ने सिंबा टीम को कहा बेस्ट विशेज सोनू सूद, रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह।
फिल्म रिलीज से पहले दर्शकों के दिलों पर सिंबा का ट्रेलर छा गया था यहां देखें सिंबा का ट्रेलर
रणवीर सिंह की फिल्म से गाना 'मेरा वाला डांस' जबरदस्त हिट हुआ है। गाना फैन्स को इतना अच्छा लगा है कि चार्टबस्टर पर अच्छी रैंकिंग के साथ बना हुआ है।
करण जौहर ने फिल्म सिंबा रिलीज से पहले खए तस्वीर 'सिंबा ग्रुप' के साथ शेयर की थी। देखें..
फैन्स रणवीर की फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि लंबे वक्त के बाद ऐसी फिल्म आई है जिसे देख उन्होंने एंजॉय किया तो किसी ने लिखा कि रणवीर की ये फिल्म 'बिऑन्ड द ब्लॉकबस्टर' है।
सेलेब्स रिव्यूज के बीच रोहित ने रणवीर को उनकी फिल्म की सफलता के लिए मुबारकबाद दी।
करण जौहर ने भी रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' को लेकर ट्वीट किया है। बता दें, करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
इधर गिरीश जौहर के मुताबिक, रणवीर के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा है। शुरूआत 'पद्मावत' से, फिर रणवीर और दीपिका की शादी और अब साल के अंत में रणवीर की सिंबा।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि रणवीर ने इस साल दो हिट दी हैं, पहली 'पद्मावत' और दूसरी 'सिंबा'
फिल्म में हो रही रणवीर की मराठी जुबान और कड़क मूछों की तारीफें..
फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को आउटस्टैंडिंग, सारा की अदाकारी को एक्सिलेंट और सोनू सूद के अभिनय को कमाल कहा गया है। गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म सिंबा एक ब्लॉकबस्टर हिट है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म सिंबा एक पैसा वसूल फिल्म है। वहीं गिरीश फैन्स को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि फिल्म देखने के लिए जरूर जाएं...
देशभर में रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा 4020 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ओवरसीस 963 और वर्ल्डवाइड फिल्म 4983 स्क्रीन्स पर जारी की गई है।
रणवीर सिंह के फैन्स रणवीर को अब अगले बॉलीवुड किंग के तौर पर देख रहे हैं। ज्ञात हो शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं। लेकिन एसआरके की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं करके दिखाया।
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म के दीवानों को सिंबा ने खूब लुभाया है। ऐसे में फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स को खूब सराहा जा रहा है।
खबर आ रही है कि रणवीर सिंह की फिल्म को भी लीक कर दिया गया है। इससे पहले भी कई हिंदी और साउथ इंडियन फिल्में ऑनलाइन लीक की गई हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म को सेलेब्स के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। अतुल मोहन ने कहा कि फिल्म में अच्छा मेसेज दिया गया है...
कुछ लोग फिल्म को लेकर हैरानी जता रहे हैं कि रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में खिलजी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणवीर की परफॉर्मेंस से खुश नजर नहीं आ रहे कुछ लोग...
कुछ लोग रणवीर की सिंबा को वर्स्ट बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिखाई दिया...