Simmba Box Office Collection : रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 19 दिनों के बाद भी मजबूती के साथ टिकी हुई है। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अबतक भारत में कुल 230 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है। रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ को लेकर कहा जा रहा है कि तीसरे वीक में फिल्म 235 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। खास बात यह है कि ‘सिंबा’ फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी की अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। साथ ही सिंबा ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के भी लाइफटाइम कलेक्शन (भारत में) को पछाड़ दिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म तीसरे वीक में 235 करोड़ रुपए के निकट पहुंच जाएगी। फिल्म ने तीसरे वीक के शुक्रवार को 2 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 51 लाख रुपए, रविवार को फिल्म ने 5 करोड़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है। सोमवार को रणवीर की सिंबा ने 2 करोड़ 87 लाख रुपए, मंगलवार को 2 करोड़ 29 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 230 करोड़ रुपए हो गया है।
रणवीर सिंह की सिंबा भारत के साथ ही विदेश में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म सिंबा ने तीसरे वीकेंड के बाद इंटरनेशनल मार्केट में 12 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। फिल्म का 13 जनवरी तक कुल कलेक्शन विदेश में 86 करोड़ 61 लाख रुपए हो गया है। इतना ही नहीं रोहित शेट्टी की फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में A$ 1,439,876 कमा लिए हैं और सिंबा की कमाई अभी भी जारी है। खास बात यह है कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ (525 करोड़ वर्ल्डवाइड) के बाद सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
