Simmba Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई कर रही है। दर्शक इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में रणवीर सिंह की सिंबा ने अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया है। जी हां, रणवीर और सारा की फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 9.02 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म का बिजनेस 13.32 करोड़ रुपए का रहा। फिल्म ने अब तक कुल 173.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
पहले हफ्ते में ओपनिंग डे पर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 23.33 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 31.06 करोड़ रुपए कमाए। सोमवार को फिल्म सिंबा ने 21.24 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म का बिजनेस रहा 28.19 करोड़ रुपए और बुधवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 14.49 करोड़ रुपए।
#Simmba is ruling the BO… Witnesses superb growth on second Sat… Expected to collect bigger numbers today… Will emerge Ranveer’s second highest grosser today, surpassing #BajiraoMastani… [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr. Total: ₹ 173.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2019
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म सिंबा एक स्मैश हिट है। तरण ने कहा, ‘फिल्म लगातार डबल डिजिट्स के साथ कमाई कर रही है। नए साल के सेलिब्रेशन के बाद भी फैन्स फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। यह फिल्म जल्दी धीमी नहीं पड़ेगी।’ बता दें, रणवीर सिंह की ये फिल्म अपने आप में एक कमाल की फिल्म में जिसमें एक्शन है, ड्रामा है, लव-रोमांस है और इमोशन्स भी हैं। फिल्म में सारा और रणवीर की जोड़ी खूब है। यह फिल्म सारा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले सारा अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ में नजर आई थीं।
#Simmba starts Week 2 with a bang… Will cross ₹ 175 cr in Weekend 2 itself… Will make an entry into ₹ 200 cr Club before Week 2 concludes… [Week 2] Fri 9.02 cr. Total: ₹ 159.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2019
रणवीर की इस फिल्म को देखने हर वर्ग का शख्स सिनेमाघर की तरफ जा रहा है। एक्शन, कॉमेडी-रोमांस से लब्रेज इस फिल्म में रणवीर का स्टाइल देखने लायक है। अपनी हर फिल्म में रणवीर अलग लेवेल की परफॉर्मेंस देते हैं। इस फिल्म में भी रणवीर एक अलग लेवल में जाकर अपनी कलाकारी का नमूना पेश करते हैं।

