Simmba Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई कर रही है। दर्शक इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में रणवीर सिंह की सिंबा ने अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा भी क्रॉस कर लिया है। जी हां, रणवीर और सारा की फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 9.02 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म का बिजनेस 13.32 करोड़ रुपए का रहा। फिल्म ने अब तक कुल 173.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

पहले हफ्ते में ओपनिंग डे पर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 23.33 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 31.06 करोड़ रुपए कमाए। सोमवार को फिल्म सिंबा ने 21.24 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म का बिजनेस रहा 28.19 करोड़ रुपए और बुधवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 14.49 करोड़ रुपए।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म सिंबा एक स्मैश हिट है। तरण ने कहा, ‘फिल्म लगातार डबल डिजिट्स के साथ कमाई कर रही है। नए साल के सेलिब्रेशन के बाद भी फैन्स फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। यह फिल्म जल्दी धीमी नहीं पड़ेगी।’ बता दें, रणवीर सिंह की ये फिल्म अपने आप में एक कमाल की फिल्म में जिसमें एक्शन है, ड्रामा  है, लव-रोमांस है और इमोशन्स भी हैं। फिल्म में सारा और रणवीर की जोड़ी खूब है। यह फिल्म सारा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले सारा अभिषेक कपूर की ‘केदारनाथ’ में नजर आई थीं।

रणवीर की इस फिल्म को देखने हर वर्ग का शख्स सिनेमाघर की तरफ जा रहा है। एक्शन, कॉमेडी-रोमांस से लब्रेज इस फिल्म में रणवीर का स्टाइल देखने लायक है। अपनी हर फिल्म में रणवीर अलग लेवेल की परफॉर्मेंस देते हैं। इस फिल्म में भी रणवीर एक अलग लेवल में जाकर अपनी कलाकारी का नमूना पेश करते हैं।