Simmba Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा दर्शकों को खूब भायी है। ऐसे में फिल्म अपने छठवें दिन में भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘सिंबा’ ने देश भर में अबतक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 8 करोड़ रुपए का हुआ है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी रणवीर की ‘सिंबा’ ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 72 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 23 करोड़ 33 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली और फिल्म ने 31 करोड़ 6 लाख रुपए का बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 21 करोड़ 24 लाख रुपए। मंगलवार को फिल्म ने कमाए 28 करोड़ 19 लाख रुपए। बुधवार की कमाई को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 138 करोड़ रुपए हो गया है।
#Simmba starts 2019 with a big bang… Runs riot at the BO on Day 5 [1 Jan 2019]… Is truly UNSTOPPABLE… Ranveer’s fourth film to cross ₹ 100 cr mark… Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr. Total: ₹ 124.54 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘सिंबा’ को लेकर पहले ही ट्वीट कर कहा था कि सिंबा एक जनवरी की कमाई को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने में सफल हो जाएगी। बता दें इस साल 2018 में फिल्म पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, बागी-2, रेस-3, संजू, स्त्री, बधाई हो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और 2.0 के अलावा रणवीर सिंह की सिंबा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। रणवीर सिहं की इस फिल्म ने अब तक ओवरसीज मार्केट में करीब 42 से ज्यादा का कलेक्शन बटोर लिया है। यहां देखें इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म अब तक कितनी कमाई कर चुकी है।

Highlights
सिंबा ने पहले वीक में भारत में शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। पहले नंबर पर रणबीर कपूर की संजू है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। अब एक्टर की निगाहें अगली रिलीज 'गली बॉय' पर टिकी हुई हैं। फैन्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।
रणवीर सिंह की रिलीज के पहले दिन से अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। जानिए पहले दिन से छठवें दिन तक फिल्म ने कितनी की कमाई और कितना हुआ फिल्म का कुल बिजनेस-
रणवीर सिंह की सिंबा के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि बुधवार के कलेक्शन में न्यू ईयर वाले दिन की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 235 करोड़ रुपए हो सकता है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। 2018 की ऐसी तीन फिल्मों में शामिल हो गई है जो सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म ने बुधवार को भी अच्छी कमाई करने में सफल रही है। हालांकि बुधवार की कमाई केवल पहले दिन की तुलना में 30 प्रतिशत ही कम है।
रणवीर सिंह के फैन्स सिंबा की सफलता से एक ओर जहां खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने चेहते स्टार से एक सवाल भी पूछ रहे हैं। दरअसल उनके फैन्स का कहना है कि फिल्म हिट हो गई है, तो दीपिका को हनीमून में कब ले जा रहे हैं?
रणवीर सिंह की सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। रणवीर के फैन्स इस बात से बेहद खुश हैं। सिंबा दिन प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस पर चमक रही है। ऐसे में रणवीर के फैन्स का कहना है कि उन्हें रणवीर पर गर्व है।
शाहरुख खान के फैन्स ट्विटर पर लिख रहे थे कि रणवीर सिंह की सिंबा ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी और पहले ही वीकेंड में धड़ाम हो जाएगी। ऐसे में रणवीर के फैन्स का कहना है कि सोमवार से लेकर बुधवार तक की कमाई को देखने के बाद अब बरनॉल लगा लो।
28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई रणवीर सिंह की सिंबा को बॉक्स ऑफिस पर रोक पाना मुश्किल है। फिल्म वीकेंड के अलावा वीक डेज में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 138 करोड़ रुपए हो गया है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर अच्छी कमाई कर रही है। तो वहीं पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोल्स, कारनिवाल जैसे सिनेमाघरों में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बुधवार को करीब 8 करोड़ रुपए की कमाई की है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने मंगलवार को 26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। सिंबा हिंदी की ऐसी पहली फिल्म है जिसने वीक डेज के दिन मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने 6 दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने भारत में अबतक 124 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं भारत में ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 200 करोड़ रुपए के नजदीक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि फिल्म 7 वें दिन 200 करोड़ का कारोबार कर लेगी।
रणवीर सिंह की सिंबा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म को नए साल का फैन्स की ओर से तोहफा मिला क्योंकि फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड में 216 से 220 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है।