Simmba Box Office Collection Day 13: रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई का आलम ये है कि ‘सिंबा’ ने दूसरे वीक में ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। बीते सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई भी रिलीज नहीं हुई, जिसका फायदा सिंबा को मिला। एक हफ्ते चार छह दिन यानी बीते दो सप्ताह के भीतर फिल्म ने 202 करोड़ की कमाई कर ली है। सोमवार तक फिल्म ने कुल 196 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सिंबा साल 2018 की ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
‘सिंबा’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है। सिंबा ने पहले सप्ताह में ही 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ”सिंबा ने शुक्रवार 9.02 करोड़ रुपए, शनिवार को 13 करोड़ 32 लाख रुपए, रविवार को 17 करोड़ 49 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने वीक डेज में भी शानदार कमाई करते हुए सोमवार को 6 करोड़ 16 लाख रुपए बटोरे। मंगलवार को 6 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का मंगलवार तक का कुल कलेक्शन 202 करोड़ 83 लाख रुपए हो गया है।” फिलहाल बुधवार की कमाई के आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है। फिलहाल फिल्म की कमाई से एक बात तो साफ है कि ‘सिंबा’ रणवीर की सोलो हिट बन चुकी है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान भी लीड भूमिका में हैं। ‘सिंबा’ रोहित शेट्टी की आठवीं लगातार ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है। सिंबा साउथ फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रीमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर लीड भूमिका में नजर आए थे।
रणवीर के फैन्स कह रहे हैं कि फिल्म सिंबा का जादू अभी तक खत्म नहीं हुआ और अब रणवीर 'Gully Boy' लेकर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। फैन्स का कहना है कि रणवीर अपनी हर फिल्म में कुछ नया और अलग करते हैं।
सिंबा के बाद अब रणवीर सिंह फिल्म 'Gully Boy' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर राज करने आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर सामने आया था। वहीं फिल्म के कुछ दिलचस्प पोस्टर्स भी सामने आए। गली बॉय का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
सिंबा पिछले दो हफ्तों से सिनेमाघरों पर राज कर रही है। वहीं 'उरी' और 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के आ जाने से दर्शकों के पास मनोरंजन के काफी सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। ऐसे में सिंबा को देखने वालों की संख्या में अब गिरावट आ सकती है।
रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म के सामने इस हफ्ते यानी 11 जनवरी को द एक्सिटेंडल प्राइम मिनिस्टर और फिल्म उरी सिनेमाघरों में आ रही हैं। दोनों ही फिल्म जबरदस्त कंटेंट के साथ थिएटर्स पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अब सिंबा की फिल्म के कलेक्शन पर फर्क पड़ सकता है।
रणवीर और सारा अली खान की इस एक्शन फिल्म में एक्शन है, ड्रामा है, रोमांस भी है और साथ ही फिल्म में इमोशन्स भी है, जिससे कि दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ मेहसूस करता है।
”सिंबा ने शुक्रवार 9.02 करोड़ रुपए, शनिवार को 13 करोड़ 32 लाख रुपए, रविवार को 17 करोड़ 49 लाख रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने वीक डेज में भी शानदार कमाई करते हुए सोमवार को 6 करोड़ 16 लाख रुपए बटोरे। मंगलवार को 6 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का मंगलवार तक का कुल कलेक्शन 202 करोड़ 83 लाख रुपए हो गया है।”
‘सिंबा’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है। सिंबा ने पहले सप्ताह में ही 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
दो हफ्ते तक जमकर कमाई करने के बाद सिंबा के सामने विक्की कौशल की उरी और अनुपम खेर की एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर आ रही है।
रणवीर की फिल्म ने इंटरनेशनल मार्किट में भी खूब धूम मचा रखी है। फिल्म ने अब तक 77.38 cr रुपए की कमाई कर ली है।
रणवीर और सारा की फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं। वहीं रोहित की फिल्म में दर्शकों के लिए बहुत सारे सरप्राइज भी हैं। इन सरप्राइज को देख फैन्स काफी एक्साइटेड हैं।
रोहित शेट्टी की फिल्म में दर्शकों को कहानी से लेकर, म्यूजिक-डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी सब पसंद आ रहा है।
सिंबा ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिंबा' को थिएटर्स में देखने के लिए अब भी फैन्स पहुंच रहे हैं। सिंबा अपने दूसरे हफ्ते में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म दर्शकों के दिलों को खूब भा रही है। फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ऐसे में 'सिंबा' 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है।