Simmba Box Office Collection Day 12: रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए रिलीज के 12 दिनों के भीतर ही 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ ने 11 दिनों तक 196 करोड़ रुपए की कमाई की थी। लेकिन मंगलवार की कमाई को मिलाकर फिल्म ने कमा लिए हैं 200 करोड़। फिल्म की सफलता से मेकर्स बेहद खुश हैं। हाल ही में करण जौहर ने एक सक्सेज पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें ‘सिंबा’ की पूरी टीम ने जमकर धमाल मचाया था। सिंबा बॉक्स ऑफिस पर अबतक कमाई के कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- ”सिंबा 200 करोड़ के नजदीक है। फिल्म साल 2018 की तीसरी 200 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बनने वाली है। संजू और पद्मावत के बाद सिंबा ने ही बॉक्स ऑफिस पर बसे ज्यादा कमाई की है।” फिल्म ने दूसरे वीकेंड के शुक्रवार को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ। फिल्म ने 13 करोड़ 32 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही। रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ 49 लाख रुपए की कमाई की। सोमवार को 6 करोड़ 16 लाख रुपए कमाने में सिंबा सफल रही। मंगलवार को फिल्म ने 6 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 202 करोड़ 83 लाख रुपए हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी पहले ऐसे निर्देशक बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों ने एक साल में ही 200 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। वहीं रणवीर सिंह दूसरे ऐसे एक्टर बन गए हैं कि जिनकी दो फिल्मों ने 200 करोड़ रुपए की कमाई एक साल में की है। रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। माना जा रहा है कि ‘सिंबा’ अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को कड़ी टक्कर दे सकती है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बुधवार को 5-6 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। ऐसे में सक्सेज पार्टी में सभी सितारों ने खूब मस्ती की। दीपिका पादुकोण ने भी सिंबा टीम को आशीर्वाद दिया।
रणवीर सिंह की सिंबा को लेकर ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा- सिंबा मंगलवार को 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इसी के साथ रोहित शेट्टी ऐसे पहले निर्देशक बन जाएंगे जिन्होंने एक साल दो 100 करोड़ वाली फिल्मों को बनाया। वहीं रणवीर ऐसे दूसरे एक्टर बन जाएंगे, जिनकी दो फिल्मों ने एक साल में 100 करोड़ रुपए कमाए।
बीते सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर कोई भी रिलीज नहीं हुई, जिसका फायदा सिंबा को मिला। एक हफ्ते चार छह दिन यानी बीते दो सप्ताह के भीतर फिल्म ने 202 करोड़ की कमाई कर ली है।
तरण ने एक ट्वीट में लिखा- ''सिंबा नीचे फिसलने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म दूसरे वीकेंड में भी मजबूती के साथ टिकी हुई है। 200 करोड़ रुपए के बेहद नजदीक पहुंच गई है। सिंबा साल 2018 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर संजू और दूसरे नंबर पर पद्मावत विराजमान है।''
रणवीर सिंह की 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। माना जा रहा है कि 'सिंबा' अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को कड़ी टक्कर दे सकती है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म को रोक पाना मुश्किल है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को मिलाकर कुल कलेक्शन 375 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचा है।
रणवीर सिंह की सिंबा को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 250 करोड़ रुपए का कर सकती है। हालांकि फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर फिल्म यह आंकड़ा पार कर चुकी है।
रणवीर सिंह की सिंबा ने शाहरुख की जीरो के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। जीरो ने अभी तक केवल 88 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में रणवीर सिंह के फैन्स किंग खान की जीरो का मजाक उड़ा रहे हैं।
सिंबा को लेकर कहा जा रहा है कि मंगलवार को फिल्म ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि बुधवार को फिल्म 5-8 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
रणवीर सिंह की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को देश में हड़ताल होने के कारण फिल्म को कम ही दर्शक मिले। माना जा रहा है कि सोमवार की कमाई मंगलवार की कमाई से 10 प्रतिशत ज्यादा हुई थी।