Simmba Box Office Collection Prediction: सारा अली खान और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा शुक्रवार (28 दिसंबर) को रिलीज हो चुकी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रणवीर का लुक जबरदस्त है, वहीं फिल्म के ट्रेलर में रणवीर की ये झलक देख कर फैन्स फिल्म देखने के लिए और भी उतावले हो रखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ तो खास कमाल करके दिखाएगी। रणवीर और सारा की ‘सिम्बा’ को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। अमूमन, रोहित शेट्टी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती रही है।
सारा अली खान की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। ऐसे में सारा के फैन्स भी उनकी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। वहीं फिल्म की लाइफटाइम ग्रॉसिंग को लेकर भी हाई एक्सपेक्टेशन हैं। गिरीश जौहर के मुताबिक सिंबा अपने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए कमा सकती है। इसके अलावा रोहित जैसवाल के मुताबित सिंबा 22 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है, जिसमें 65 करोड़ रु. फिल्म की लागत है जबकि 15 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन पर खर्च किया गया है।
#Zero 2nd Friday Heading Towards 1.5cr #Simmba 1st Day heading Towards 22cr …..
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) December 28, 2018
‘सिम्बा’ साल 2015 में प्रदर्शित हिट तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ से प्रेरित है। हालांकि, इसमें बहुत बदलाव किए गए हैं। इस फिल्म की कहानी तो रूटीन है और उसमें कुछ खास नयापन नहीं है। फिल्म की कहानी को 2012 के निर्भया मामले से जोड़ कर रियलिटी का टच देने की कोशिश की गई है। बता दें, रणवीर सिंह की आखिरी फिल्म ‘पद्मावत’ आई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म में दर्शकों को रणवीर का ‘खिलजी’ अवतार खूब पसंद आया था। वहीं फैन्स के लिए रणवीर ने एक बार फिर से कुछ नया करने की ठानी है। ऐसे में रणवीर इस फिल्म में एक दबंग पुलिस वाले बने नजर आ रहे हैं।
फिल्म में रणवीर-सारा के अलावा आशुतोष राणा और सोनू सूद भी हैं। एक्शन के मास्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भी एक्शन सीन कूट कूट के भरे हैं। वहीं फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है।
फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही फैन्स की जुबान पर छाए हुए हैं। आंख मारे, तेरे बिना, आला रे आला सिंबा और मेरा वाला डांस इस वक्त चार्टबस्टर लिस्ट में धूम मचा रहे हैं। बता दें, फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं।
