बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जो भी करती हैं वो सुर्खियों में रहता है। पिछले दिनों सारा के वेकेशंस की बिकिनी वाली पिक्चर्स काफी वायरल हुई थीं। गौरतलब है कि सारा अपनी एक्सरसाइज क्लासेस से निकल रही थी। बाहर निकल कर सारा से उनके फैंस और पत्रकारों ने फोटोग्राफ के लिये कहा, जिसके बाद सारा अपने फैंस के साथ फोटोग्राफ्स क्लिक कराने लगी। लेकिन इस बीच वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देख ये एक्ट्रेस हैरान रह गई और एक दम से घबरा गई। दरअसल सारा जब अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रही थीं, उस दौरान एक फैन ने उनके करीब आ कर उन्हें किस करने की कोशिश की जिसके बाद सारा के सिक्यूरिटी गार्ड्स ने उस व्यिक्ति को पीछे हटा दिया।
इस बीच सोशल मीडिया पर सारा का ये वीडियो वायरल हो गया है। सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं और उन्होंनें अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से की थी, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इसके अलावा सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेसिस के साथ ये कोई पहली घटना नहीं है।
सारा से पहले भी फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को देख कर बेकाबू होते रहे हैं, इससे पहले कैटरीना कैफ, एश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, बिपाशा बासु, सरीखी कई बड़ी एक्ट्रेसिस फैंस के इस बर्ताव का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि सारा ने इस तरह की हरकत के बाद मीडिया और फैंस के बीच सिच्युएशन को जिस तरह संभाला वो काबिले तारीफ था।
सारा अली खान अपने फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं। सारा अपने जिम से निकल रही थीं उस बीच उनके फैंस ने उनसे फोटो के लिये कहा, जब सारा फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रही थी। उस बीच एक व्यक्ति ने ऐसी हरकत कर दी जिसे देख सारा दंग रह गई।