अगर आपसे कहा जाए तो शायद ही आप बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ए जेंटलमैन और बाबा राम रहीम पर आए फैसले के बाद हरयाणा और पंजाब में भड़की हिंसा के बीच कोई सामान्य चीज निकाल पाएंगे। लेकिन बाबा राम रहीम पर आए फैसले के बाद कुछ लोगों ने आश्चर्यजनक रूप से सिद्धार्थ मल्होत्रा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। असल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज सुबह ट्वीट करके कहा था कि हरियाणा के लोगों, कृपया सुरक्षित रहो. उम्मीद है कि तुम जल्द ही ए जेंटलमैन फिल्म देख पाओगे। ज्यादातर लोगों को ट्वीट पढ़ कर यह कयास लगाया कि उन्होंने यह ट्वीट दंगे भड़कने के बाद किया है। लोगों ने इसी ट्वीट पर सिद्धार्थ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
रॉफ नाथ नाम के एक यूजर ने दंगे के बीच ऊंची इमारत के कोने पर बैठ कर धूम्रपान कर रहे एक शख्स की तस्वीर अपलोड करके लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म को प्रमोट करते हुए। सनी नाम के एक यूजर ने लिखा- हां भाई. अगर बाय चांस कोई दंगों में जिंदा बच गया तो ये तरीका मस्त है मरने का। साथ ही इस यूजर ने यह भी लिखा कि तुम ट्रोल हो रहे हो क्योंकि तुम्हारे ट्वीट्स असंवेदनशील है। इसी तरह के ढेरों ट्वीट्स के बाद सिद्धार्थ को समझ आया कि मामला आखिर क्या है। तब उन्होंने दूसरा ट्वीट करके सफाई पेश की और लिखा- जो लोग मेरे सुबह के ट्वीट पर कमेंट किए चले जा रहे हैं उन्हें बता दें कि वो मैंने फैसला आने से पहले किए थे।
https://twitter.com/S1dharthM/status/900974775446552576
Sidharth malhotra promoting his film ???#RamRahimVerdict #RamRahimSingh pic.twitter.com/Uruy7bxRQv
— निक्कमा (@Roflnath) August 25, 2017
साथ ही एक अन्य ट्वीट के जवाब में उन्होंने लिखा- हालात को सुबह से और ज्यादा खराब होते देखना बहुत बुरा लग रहा है। पंजाब और हरियाणा के लोगों को दिक्कत में देख कर बुरा लग रहा है। प्यार और दुआएं। मालूम हो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म ए जेंटलमैन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
These should have been two separate tweets lol
You can wish them peace without promoting your film Sid— Hani (@rf_fangirl) August 25, 2017
https://twitter.com/honest_jokes/status/901051246961754112
https://twitter.com/s_h_r_i_s_h18/status/901004185608396801
After this shameless tweet people should bycott his film
— ₹@π¥ (Modi ka parivar) (@RVD_10_5114) August 25, 2017

