सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि अगर वो एक्टर बनते तो रिवर राफ्टिंग ट्रेनर बनना पसंद करते। उन्होंने कहा कि इसमें डर है और रोमांच है। सिद्धार्थ ने लाइव फेसबुक चैट के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपने इंटरेस्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर वो बॉलीवुड में सफल नहीं होते तो वे रिवर राफ्टिंग ट्रेनर बनना पसंद करते। सिद्धार्थ ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था।

सिद्धार्थ की पहली ही फिल्‍म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्‍होंने ‘कपूर एंड संस’ और ‘एक विलेन’ जैसी कई हिट फिल्‍मों में काम किया। जल्द ही वो फिल्‍म ‘बार बार देखो’ में कैटरीना के साथ नजर आने वाले हैं। जब फैन्स ने उनके फेवरेट डायरेक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि फ्यूचर में वो राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अजी और जोया अख्‍तर के साथ काम करना चाहता हैं। फिलहाल सिद्धार्थ अपनी फिल्म ‘बार-बार देखो’ में बिजी हैं।