बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ अपनी रिलीज से पहले ही खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले दिनों जैकलीन फिल्म के गाने को लेकर सुर्खियों में थीं। फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के लिए दोनों एक्टर्स खूब पसीना बहा रहे हैं। जैकलीन हाल ही में इस फिल्म के एक गाने के लिए खूब मेहनत करती दिखाई दी थीं। जैकलीन ने इन दौरान नए डांस मूव्स सीखे वहीं अब फिल्म के एक्टर सिद्धार्थ की वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रही है।
इसमें सिद्धार्थ एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ इस वीडियो में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखते ही अंदाजा हो जाता है कि सिद्धार्थ यह रिहर्सल अपनी फिल्म के लिए कर रहे हैं। सिद्धार्थ इस दौरान बहुत ग्रेसफुल नजर आ रहे हैं और बड़ी ही स्मूथ तरीके से अपना हुनर दिखा रहे हैं।पिछले दिनों जैकलीन भी कुछ इसी तरह से एक वीडियो में नजर आई थीं। वीडियो में वह भी प्रैक्टिस करती हुई दिखीं थीं।
जैकलीन अपने स्पेशल डांस नंबर को लेकर डांस मूव्स की प्रैक्टिस करते नजर आईं। वह ठीक सिद्धार्थ की तरह ही अपने ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखी गईं। फर्क बस इतना ही था कि सिद्धार्थ यहां एक्शन मूव्स सीख रहे थे। वहीं जैकलीन वीडियो में डांस मूव्स पॉलीश कर रही थीं।
#AGentleman action training all thanks to Cyril Raffaelli Our action choreographer #throwback
A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on
जैकलीन अपनी अपकमिंग फिल्म में पोल डांस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ में वह पोल डांस करती हुई दिखाई देंगी। इसको लेकर उनके फैंस उनके डांस मूव्ज देखने को बेताब हैं। इन दिनों जैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कमाल के डांस मूव्ज करती दिख रही हैं। जैकलीन ने यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं, यह डांस वह अपने अप कमिंग नंबर पर करती हुई दिखाई देंगी ‘बंदूक मेरी लैला’। इस वीडियो को जैकलीन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं उन्होंने अनाउंस भी किया है कि यह एक वर्कशॉप है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘इनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।’
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
#Repost @s1dofficial (@get_repost) From #twitterblueroom ! #AGentleman @jacquelinef143
A post shared by A Gentleman (@agentlemanmovie) on
A post shared by A Gentleman (@agentlemanmovie) on
