गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म डियर जिंदगी शुक्रवार 25 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड स्टार्स ने भी शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म में की गई एक्टिंग को सराहा है। सभी के द्वारा दी जा रही प्रतिक्रिया के लिए जहां आलिया उनका धन्यवाद कर रही हैं। वहीं जिस चीज की तरफ सभी का ध्यान गया वो था सिड और भट्ट के बीच हुई बातचीत। आलिया की परफॉर्मेंस की बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्विट किया- बहुत शानदार, चमकदार, दिल को छूने वाला और डियर जिंदगी की धड़कन आलिया भट्ट ने फिल्म में अपनी अभी तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। तुम्हें ढेर सारा प्यार। इसके बाद आलिया ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- धन्यवाद सिड!!! लव यू। दोनों ही एक्टर अपने कथित रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब दोनों के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी है।
बता दें कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें सामने आती रहती हैं। ऐसा लगता है कि उनके रिश्ते को लेकर जारी गॉसिप कभी खत्म नहीं होगी। दोनों से हमेशा उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे जाते रहते हैं। पिछले कुछ महीनों में दोनों के ब्रेकअप की खबरों मे जोर पकड़ा था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और उनका ब्रेकअप हो गया है। ड्रीम टूर के दौरान दोनों एक कपल से ज्यादा दोस्त नजर आ रहे थे। लेकिन सूत्रों के अनुसार ऐसी खबर थी कि दोनों एक-दूसरे से बात करके अपने बीच जारी मतभेदों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे को उसका स्पेस देने के अलावा अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। एक लीडिंग पेपर के साथ इंटरव्यू में आलिया को उन्हीं सवालों से गुजरना पड़ा।
Heartwarming radiant vulnerable n the heart beat of #DearZindagi @aliaa08 gives her best performance till now love n power to u way to go.
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 24, 2016
Haha aww thank you Sid!!!!!! Love you ??? https://t.co/kldjQ9HrNT
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 24, 2016
एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने सिड के साथ ब्रेकअप कर लिया है? अगर आप यह कहना चाहते हैं कि सिड मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा नहीं है। तो यह सच नहीं है। वो आज भी मेरी जिंदगी का हिस्सा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं और वो अब केवल एक दोस्त हैं? क्या वो आपके दोस्त हैं या उससे ज्यादा? इसपर आलिया ने कहा कि सिड हमेशा मेरा अच्छा दोस्त बना रहेगा।