अभिषेक बच्चन अपने पिता को फॉलो करते हुए बॉलीवुड में आए। लेकिन अमिताभ की बेटी कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आईं। श्वेता हमेशा पर्दे की दुनिया से दूर रहीं। घर में कला का माहौल होने पर भी एक बड़ी वजह रही जिस कारण श्वेता ने कभी फिल्मों में हाथ आजमाने के बारे में नहीं सोचा। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपने इस फैसले के पीछे की एक कहानी के बारे में बताया।

 

अमिताभ-श्वेता

श्वेता ने बताया, ‘मैंने स्कूल टाइम में कुछ स्टेज प्ले (नाटकों) में काम किया था। लेकिन इस दौरान मुझे अंदर से कोई ऐसी स्ट्रॉन्ग फीलिंग नहीं आई कि मैं इसी क्षेत्र में आगे बढूं। एक्टिंग को लेकर मेरे एक्सपीरियंस भी कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे। एक बार स्कूल के एक में मैं हवाइयन लड़की का रोल प्ले कर रही थी। कई दिनों तक रिहर्सल चली। लंबी रिहर्सल के बाद मैं पूरी तरह से यह रोल करने को तैयार थी। लेकिन प्ले के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई। यह एक्सपीरियंस मेरी लाइफ का सबसे बुरा एक्सपीरियंस था। इसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन मेरे लिए बेहद डरावने शब्द बन गए।’

 

रेयर पिक (जया, अभिषेक, श्वेता)

 

श्वेता बचपन में अपनी मां के साथ फिल्मों के सेट पर जाती थीं। लेकिन पापा-ममी के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें साथ में कम ही वक्त मिल पाता था। फिल्मों से दूर श्वेता की शादी रणबीर कपूर की बुआ के बेटे निखिल नंदा से हुई है। श्वेता और निखिल के 2 बच्चे नव्या (18) और अगस्त्य (15) साल हैं। श्वेता की बेटी नव्या अकसर ही अपनी सेल्फी और तस्वीरों को लेकर खबरों में रहती हैं।

 

अगस्त्य और नव्या के साथ श्वेता