कुछ दिनों पहले सेक्स रैकेट में नाम आने के चलते सुर्खियों में आई श्वेता प्रसाद ने शॉर्ट फिल्म से पर्दे पर वापसी कर ली है। श्वेता को नसीरउद्दीन शाह के साथ एक शानदार कमबैक मिला है। इंटीरियर कैफे नाइट नाम से आई इस शॉर्ट फिल्म को अधिराज बोस ने डायरेक्ट किया है। कहानी एक इमोश्नल ट्रैक के इर्द-गिर्द है। जहां दो पुराने प्रेमी जो 30 साल पहले अलग हुए थे, इस कैफे में अचानक से मिलते हैं। श्वेता और नवीन कस्तूरिया ने फिल्म में नसीर और शहनाज पटेल का यंग वाला किरदार निभाया है।