आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म शुभ मंगल सावधान का पहला रोमांटिक गाना ‘कान्हा’ 10 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में मुदित (आयुष्मान) और सुगंधा (भूमि) के बीच पनप रहे प्यार की झलक दिखाई गई है। इसमें दोनों की पहली किस दिखाई गई है जब मुदित सुगंधा को घर छोड़ने के लिए आता है। लेकिन हेल्मेट के बीच में आने की वजह से दोनों किस नहीं कर पाते हैं। इसके बाद भूमि के द्वारा बनाया हुआ बेस्वाद खाना खाते हुए भी मुदित को दिखाया गया है। गाने में अपनी प्रेमिका सुगंधा को दूसरों की गंदी नजरों से बचाते और लड़ते हुए मुदित को दिखाया गया है। गाने में आयुष्मान के जेस्चर को देखकर सभी महिलाओं का दिल पिघल जाएगा।
इस गाने का हर सीन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। यह गाना इरोज म्यूजिक की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस गाने को आप यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं।कान्हा गाने को तनिष्क बागची और वायु ने कंपोज किया है वहीं साशा ने इस अपनी जादुई आवाज से सजाया है। साशा इससे पहले ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘द हम्मा सॉन्ग’ और ‘बारिश’ जैसे गानों को अपना आवाज दे चुके हैं। गाने के शुरुआती कुछ सेकेंड ही आपको पूरा गाना देखने के लिए मजबूर कर देंगे। फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जिसमें से एक सेक्सुअल डिसऑर्डर से पीड़ित है।
Mere #kanha kabhi bhi mane na.Most favourite track from #ShubhMangalSaavdhan https://t.co/bpVrjxIQPI @ayushmannk @rs_prasanna @aanandlrai
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) August 10, 2017
कुछ दिनों पहले रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत कस्बे के किसी सस्ते डॉक्टर के क्लीनिक से होती है जिसमें आयुष्मान खुराना अपने ससुर के साथ पहुंचे हुए हैं। यहां पर आयुष्मान अपनी दिक्कत बताने की कोशिश कर रहे हैं जिस बीच उनके ससुर उन पर भड़क जाते हैं। भूमि पेडनेकर एक ऐसी लड़की हैं जो शादी से पहले ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांस और फिल्में देखने जैसे सपने देखती है। आखिरकार आयुष्मान खुराना उन्हें पसंद कर लेता है, लेकिन वह उन्हें महज देखता भर रहता है।
This song from #ShubhMangalSaavdhan will make u fall, stay and ‘stand up’ for love! #KanhaSong on YouTube! @psbhumi https://t.co/DXma3beDbN
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 10, 2017
इसके बाद एक दिन भूमि आयुष्मान को खुद ही कॉल कर देती है और उनसे कहती है कि क्या आप फट्टू हैं जो 1 महीने से सिर्फ ताड़े चले जा रहे हैं। मालूम हो कि शुभ मंगल सावधान तमिल फिल्म कल्याण समयल सावधम का रीमेक है जो 6 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी।