कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने एक पीछा करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसका नाम केजी गुरुप्रसाद है जो उन्हें लगातार अपमानजनक मैसेज भेज रहा है। पीछा करने वाला शख्स पेशे से डॉक्टर है जो कर्नाटका का रहने वाला है। वो श्रुति के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर रहे है। इसी के खिलाफ एक्ट्रेस ने चेन्नई के साइबर क्राइम सेल में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि वह उन्हें मारने की धमकी भी दे रहा है। पिछले कुछ महीनों से गुरुप्रसाद उन्हें लगातार मैसेज भेज रहा है। इस महीने वो उन्हें 100 मैसेज भेज चुका है। यह पहली बार नहीं है जब श्रुति का पीछा किया गया है। इससे पहले भी 2013 में उनके घर में एक पीछा करने वाले शख्स ने उनपर हमला किया था। हासन टॉलीवुड और बॉलीवुड में बराबर तरीके से सक्रिय हैं। फिलहाल वो कतामारायुडू की शूटिंग में बिजी हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रुति हसन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने खुद को बिच बताया है। यह वीडियो श्रुति ने उन पुरुषों के लिए बनाया है, जो महिलाओं को गलत तरह से संबोधित करते हैं। ‘बी द बिच’ वीडियो के जरिए श्रुति ने पुरानी धारणाओं को तोड़ते हुए महिलाओं को नए शब्द के रूप में पुनर्परिभाषित किया है। वीडियो को क्लचर मशीन डिजीटल चैनल द्वारा पब्लिश किया गया है। इससे पहले चैनल ने अपने Unblushed series के तहत कल्की कोचलिन, राधिका आप्टे और अमिताभ बच्चन के वीडियो जारी किए हैं।
ढाई मिनट के इस वीडियो में वह कहती हैं कि ये ‘बिच’ ही है, जो एक साथ कई काम करने की क्षमता रखती है। वीडियो में श्रुति पूछती हैं कि ‘बिच’ कौन होती हैं। ‘बिच’ वह शिक्षिका होती है जो सिस्टम के खिलाफ खड़ी होती है। बिच को मल्टी टास्कर है, जो करोड़ों का कारोबार खड़ा करने की ताकत रखती है। बिच वो है जो अपने बच्चों के नींद खो देती है लेकिन सपने देखती है। वह बॉस के तौर पर आपकी सैलरी बढ़ाती है।
गौतमी ने किया कमल हसन से 13 साल बाद अलग होने का फैसला; कमल ने कहा- इस पर कोई बयान नहीं देंगे

